पिथौरागढ़: रामलीला प्रबंधन समिति द्वारा जिला मुख्यालय में 6 दिवसीय सातूं-आठूं महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव में दूर-दराज के गावों से महिलाएं आकर झोड़े और चांचड़ी के साथ खेलों का भी प्रदर्शन कर रही हैं. साथ ही इस महोत्सव में हिलजात्रा के मंचन के साथ-साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोक परंपराओं को बचाने का संदेश दिया जा रहा है.
पिथौरागढ़ में लोक परंपराओं के संरक्षण के लिए 2009 से रामलीला कमेटी लगातार सातूं-आठूं महोत्सव का आयोजन करती आ रही है. इस महोत्सव में दूर-दराज से बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं. इस क्षेत्र में सातूं-आठूं महोत्सव खत्म होती संस्कृति और लोक परंपराओं को बचाने का द्योतक है. पिथौरागढ़ में ढोल नागड़ों के साथ भव्य झांकी व कलश यात्रा से सातूं-आठूं महोत्सव की शुरुआत होती है.
पढ़ें-108 सेवा में शामिल नई एंबुलेंस होने लगीं 'बीमार', स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर उठने लगे सवाल
ग्रामीण क्षेत्रों से लगातार हो रहे पलायन के चलते पहाड़ की लोकसंस्कृति धीरे-धीरे विलुप्ति की कगार पर है, जिसके संरक्षण का बीड़ा पिथौरागढ़ रामलीला प्रबंधन समिति ने उठाया है. समिति लम्बे समय से जिला मुख्यालय में सातूं-आठूं महोत्सव का आयोजन करती आ रही है. जिसमें लोकनृत्यों, लोकगाथाओं, खेलों, किस्से कहानियों के जरिए नई पीढ़ी में लोक संस्कृति के प्रति लगाव पैदा करने की कोशिश की जाती है.
पढ़ें-खबर पर एक्शन: दून की सभी मंडियां होंगी प्लास्टिक फ्री, 2 अक्टूबर के बाद रियायत नहीं
इस महोत्सव में युवा, बच्चे, बुजुर्ग सभी मिलकर लोक विधाओं का प्रदर्शन करते हैं. यही कारण है कि इस इलाके में सातूं-आठूं महोत्सव की अपनी ही अलग पहचान है.