पिथौरागढ़: जिले में पेशे से डीडीओ रहे जेसी पंत इन दिनों शहर में चर्चाओं का विषय बने हुए हैं. जेसी पंत ने 20 बाई 15 की छोटी सी रूफ टॉप गार्डनिंग की है, जोकि शहर में मिसाल के तौर पर देखे जा रहे हैं. पंत ने छत पर वैज्ञानिक तरीके से बागवानी की है, जिससे उनकी साल भर की फलों और सब्जियों की जरूरत पूरी हो जाती है. कई बार रूफ टॉप गार्डनिंग से इतनी पैदावार हो जाती है कि पड़ोसियों की भी जरूरतें इससे पूरी हो जाती हैं.
पढ़ें-एक्शन का डर: एकाएक प्रकट हुए गायब डॉक्टर, ज्वाइनिंग के लिए लगाई हाजिरी
वहीं, समय के साथ-साथ शहर भी पूरी तरह इन दिनों कंक्रीट के जंगलों में तब्दील होते जा रहे है, ऐसे में लोगों के पास बागवानी के लिए थोड़ी सी भी जमीन नहीं बची है. पंत का ये प्रयोग उन लोगों के लिए एक सीख है, जो शहरों में रहते हुए बागवानी का शौक रखते हैं. साथ ही ये तरीका शहर के बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मुहैया कराने का भी एक जरिया हो सकता है.