पिथौरागढ़: मंगलवार को कम दृश्यता के कारण हिंडन से पिथौरागढ़ के लिए रवाना हुए विमान की यहां लेंडिंग नहीं हो सकी. जिस कारण पिथौरागढ़ आने वाले यात्रियों को देहरादून में लेंडिंग करनी पड़ी. वहीं फ्लाइट रद्द होने पर विमान कंपनी के अधिकारियों और यात्रियों में नोकझोंक भी हुई, जिसके बाद यात्रियों के टिकट के पैसे ऑन लाइन रिफंड कर दिए गए.
पढ़ें- टिहरी: दोगी पट्टी में शोपीस बने BSNL के टॉवर, मोबाइल हैं पर सिग्नल नहीं
भैयादूज के मौके पर हिंडन से पिथौरागढ़ और पिथौरागढ़ से देहरादून जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. दरअसल, कम विजिबलिटी के कारण हिंडन से उड़ान भरे विमान की पिथौरागढ़ में लैंडिंग नहीं हो पायी, जिसके बाद विमान को देहरादून भेजा गया. यात्रियों को उम्मीद थी कि कुछ देर बाद दोबारा पिथौरागढ़ के लिए विमान रवाना किया जाएगा, लेकिन दृश्यता कम होने के चलते उड़ान रद्द करनी पड़ी.वहीं अब बुधवार को विमान यात्रियों को पिथौरागढ़ लेकर रवाना होगा. लेकिन भैयादूज पर हवाईटिकट बुक करा चुके यात्रियों को खासी फजीहत का सामना करना पड़ा.