ETV Bharat / city

अश्लील VIDEO कॉल करना युवक को पड़ा भारी, घर से उठा ले गई महाराष्ट्र पुलिस - सोशल मीडिया अपराध पिथौरागढ़

बेरीनाग के युवक को महाराष्ट्र की एक लड़की को अश्लील वीडियो कॉल करना महंगा पड़ गया. महाराष्ट्र से आई से पुलिस की टीम युवक को गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई ले गयी. जिसके बाद विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.

अश्लील VIDEO कॉल के मामले में युवक गिरफ्तार.
author img

By

Published : Sep 12, 2019, 6:47 PM IST

Updated : Sep 13, 2019, 8:26 AM IST

बेरीनाग: महाराष्ट्र की एक लड़की को अश्लील वीडियो कॉल करने के मामले में स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक को महाराष्ट्र से आई से पुलिस की टीम गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई ले गयी.

अश्लील VIDEO कॉल के मामले में युवक गिरफ्तार.

महाराष्ट्र के वरसावा थाने में एक लड़की ने बीते 4 अगस्त को अश्लील वीडियो कॉल की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर महाराष्ट्र पुलिस ने धारा 509, 67-ए आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस महानिदेशक ने इसके लिए जांच टीम का गठन किया.

पढ़ें: डेढ़ लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

महाराष्ट्र पुलिस के जांच अधिकारी एसआई मोहम्मद रूउफ ने बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर पिथौरागढ़ के बेरीनाग की लोकेशन मिली. जिसके बाद 8 सितंबर को महाराष्ट्र पुलिस की टीम बेरीनाग पहुंची. जहां पर गढ़तिर पट्टी के पिपली जाबुकाथल गांव के युवक राजेश कुमार पुत्र बहादुर राम को गिरफ्तार कर लिया गया.

युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में महाराष्ट्र पुलिस के एसआई मोहम्मद रूउफ, थानाध्यक्ष हेम पंत, एसआई सुनील सुतेडी, राजस्व उप निरीक्षक महिमा भट्ट सहित महाराष्ट्र पुलिस की 6 सदस्यी टीम थी.

बेरीनाग: महाराष्ट्र की एक लड़की को अश्लील वीडियो कॉल करने के मामले में स्थानीय युवक को गिरफ्तार किया गया है. युवक को महाराष्ट्र से आई से पुलिस की टीम गिरफ्तार कर अपने साथ मुंबई ले गयी.

अश्लील VIDEO कॉल के मामले में युवक गिरफ्तार.

महाराष्ट्र के वरसावा थाने में एक लड़की ने बीते 4 अगस्त को अश्लील वीडियो कॉल की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर महाराष्ट्र पुलिस ने धारा 509, 67-ए आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद पुलिस महानिदेशक ने इसके लिए जांच टीम का गठन किया.

पढ़ें: डेढ़ लाख की अवैध शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

महाराष्ट्र पुलिस के जांच अधिकारी एसआई मोहम्मद रूउफ ने बताया कि मोबाइल नंबर के आधार पर पिथौरागढ़ के बेरीनाग की लोकेशन मिली. जिसके बाद 8 सितंबर को महाराष्ट्र पुलिस की टीम बेरीनाग पहुंची. जहां पर गढ़तिर पट्टी के पिपली जाबुकाथल गांव के युवक राजेश कुमार पुत्र बहादुर राम को गिरफ्तार कर लिया गया.

युवक को गिरफ्तार करने वाली टीम में महाराष्ट्र पुलिस के एसआई मोहम्मद रूउफ, थानाध्यक्ष हेम पंत, एसआई सुनील सुतेडी, राजस्व उप निरीक्षक महिमा भट्ट सहित महाराष्ट्र पुलिस की 6 सदस्यी टीम थी.

Intro:युवक गिरफ्तार Body:
बेरीनाग।
महाराष्ट्र की लड़की को अश्लील बीडीओ काॅल करने से गया युवक सलाखों के पिछे
महाराष्ट्र पुलिस ने किया गिरफ्तार

बेरीनाग।मोबाइल से महाराष्ट्र की एक लड़की को अश्लील बीडीओ काॅल करना स्थानीय एक युवक को मंहगा पड़ गया। जिस पर महाराष्ट्र आई से पुलिस की टीम गिरफ्तार कर मुंबई ले गयी।
महाराष्ट्र पुलिस के जांच अधिकारी एसआई मोहम्मद रूउफ ने बताया कि वरसावा थाना में एक लड़की ने 4 अगस्त को अन्य नम्बर से कई बार मोबाइल अश्लील बीडीओ काॅल करने की शिकायत दर्ज कराई थी। जिस महाराष्ट्र पुलिस धारा 509,67 ए आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। पुलिस महानिदेशक ने इसके लिए जांच टीम का गठन किया। पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर बेरीनाग पिथौरागढ़ की लोकेशन मिलने और मोबाइल नम्बर किसी महिला के नाम पर होने की जानकारी मिलने पर 8 अगस्त को महाराष्ट्र पुलिस की टीम बेरीनाग पहुंची। जहां पर जिस महिला के नाम पर मोबाइल नम्बर था उस महिला से पूछताछ की और तो महिला ने बताया कि उसके द्वारा यह नम्बर कभी नही किया गया है ना कोई इसकी जानकारी है जिस पुलिस ने स्थानीय स्तर पर जांच शुरू की। जिसमें टावर की लोकेशन सहित उस नम्बर से जिस जिस को कांल किया गया था उनसे जानकारी जुटाई कई लोगों से पूछताछ भी की। जिस पर तहसील के गढ़तिर पट्टी के पिपली जाबुकाथल गांव के युवक राजेश कुमार पुत्र बहादुर राम को उससे घर से बुधवार देर शाम गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की ।तो उसने अपना जुर्म कूबला और जिस मोबाइल से बीडीओ काल की थी उससे और उस सिम को भी बरामद कर लिया। महाराष्ट्र पुलिस बेरीनाग पुलिस और राजस्व पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया। महाराष्ट्र पुलिस ने बताया कि उसे ट्रांजिट रिमाडं में लेकर जाकर मुंबई ले जा रही है जहां पर उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जायेगी। इसको गिरफ्तार करने वाले टीम में महाराष्ट्र पुलिस के एसआई मोहम्मद रूउफ,थानाध्यक्ष हेम पंत,एसआई सुनील सुतेडी,राजस्व उप निरीक्षक महिमा भट्ट सहित महाराष्ट्र पुलिस की 6 सदस्यी टीम थी। गिरफ्तार युवक शादी होने के साथ ही टैक्सी का चालक का काम करता था।



मीडिया से बनाई दूरी
बेरीनाग। महाराष्ट्र पुलिस ने स्थानीय मीडिया से युवक को मिलने तक नही दिया और नही मीडिया को युवक की कवरेज करने को दी।महाराष्ट्र से अधिकारी ने बताया कि मामला बहुत अधिक गंभीर होने के साथ ही महाराष्ट्र पुलिस के लिए इसके आरोपी को पकडना बहुत बडी चुनौती था।

स्थानीय युवतियों को भी करता था बीडीओ कांल
बेरीनाग। पुलिस ने बताया कि जिस नम्बर से महाराष्ट्र की लड़की को अश्लील बीडीओ करता था। उस नम्बर क्षेत्र में भी कई युवतियों को अश्लील बीडीओ काल करता था। उन युवितयों इसकी हरकतों से परेशान आकर नम्बर ब्लाक कर दिया था।इस नम्बर ये सिर्फ बीडीओ कांल करता था। जिस कारण इस तक पहुंचने में पुलिस को समय लगा। यह नम्बर इस युवक के नाम से नही था। किसी स्थानीय महिला के नाम पर था।

आईडी का गलत प्रयोग करने वालों पर होगी कार्रवाई
बेरीनाग। थानाध्यक्ष हेम पंत ने बताया कि संचार की विभिन्न कम्पनियों जिनके द्वारा आईडी आधार कार्ड पहचान पत्र अन्य आईडी से सिम से नम्बर खोला जाता है। बिना ग्राहक की अनुमति के किसी की आईडी पहचान का कोई प्रयोग नही कर सकता है।यदि किसी विक्रेता के द्वारा बिना ग्रहक के अनुमति के नम्बर सिम खोला गया तो विक्रेता के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। और लोगों से अपील की अपनी आईडी किसके लिए प्रयोग हा रहा है यह अवश्य देख ले।

जागरूकता होनी जरूरी
बेरीनाग।मोबाइल का गलत प्रयोग करना उससे होने वाले प्रभाव के बारे में जानकारी नही होने के कारण कई बार बडे अपराध कर देते है।जो आये दिन पहाडों में देखने को मिलते है इस पर रोक थाम के लिए पुलिस को जागरूकता कार्यक्रम चलाने चाहिए। इस अपराध से कैसे बचा जा सकता है। इसकी जानकारी देना बहुत आवश्यक है। समय रहते यह मोबाइल से होने वाले अपराधों से लोगों को बचाया जा सके।

बाइट हेम पंत थानाध्यक्ष बेरीनाग Conclusion:अपराध
Last Updated : Sep 13, 2019, 8:26 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.