पिथौरागढ़: विश्व प्रसिद्ध कैलाश मानसरोवर यात्रा की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन कमर कस ली है. जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने चीन और नेपाल सीमा से सटे नजंग का दौरा किया. इस दौरान जिलाधिकारी के साथ बीआरओ के अधिकारी भी मौजूद रहे. डीएम ने मौके पर पहुंचकर नजंग में यात्रा मार्ग के कार्यों का जायजा लिया. साथ ही नेपाल के अधिकारियों के साथ वार्ता भी की.
पढे़ं- उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी को लेकर जारी हुआ रेड अलर्ट, कल ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज
कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने ग्रिफ के अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. साथ ही प्रभावितों को शीघ्र मुआवजा देने के निर्देश दिये.
इस मौके पर ग्रिफ के अधिकारी कर्नल सोमेन्द्र बनर्जी ने बताया कि दिसम्बर 2020 तक बूंदी तक चीन सीमा पर सभी सड़क लिंक जोड़ दिये जाएगें. मांगती से तवाघाट के बीच डबल लेन सड़क के लिए राजस्व विभाग के साथ संयुक्त सर्वे के आधार पर प्रभावितों को मुआवजा दे दिया जाएगा. नजंग से बूंदी तक 10 मशीनें लगाकर तेजी से काम किया जा रहा है.
जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बीआरओ को निर्देश देते हुए कहा है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा शुरू होने से पहले यात्रा मार्ग को खोल दिया जाएं. बता दें कि बीते साल नजंग के पास रास्ता खराब होने के कारण कैलाश यात्रियों के 17 दलों को हेलीकॉप्टर की मदद से गुंजी पहुंचाना पड़ा था.