बेरीनाग: प्रदेश में इन दिनों मौसम के बदले मिजाज ने लोगों की परेशानियां बढ़ा रखी है. कहीं बारिश तो कहीं ओलावृष्टि से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो रखा है. बीती रात बेरीनाग के दंतोला गांव में तेज हवाओं के कारण एक महिला के मकान की छत उड़ गई. घटना के समय महिला घर में अपने बच्चों के साथ सोई हुई थी. गनीमत ये रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई.
बीती रात पांखू क्षेत्र में आये अंधड़ और तूफान से दंतोला गांव की एक विधवा महिला हीरा देवी के घर पर लगी टीन की छत उड़ गई. जिसके बाद से ही महिला ने बच्चों के साथ पड़ोसियों के यहां शरण ली हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष मनोज कार्की मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने पीड़ित परिवार के हालचाल जानते हुए हर संभर मदद का भरोसा जताया. साथ ही उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार के रहने और मुआवजे की मांग भी की.
पढ़ें- राजधानी के इन स्कूलों को नहीं कोरोना का खौफ, आदेश के बाद भी खुले रहे कई स्कूल
घटना की सूचना के बाद नायब तहसीलदार पंकज चंदोला के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम भी मौके पर गयी. जहां से पीड़ित परिवार को गांव के स्कूल में शिफ्ट करने के साथ ही नुकसान का जायजा लिया. वहीं, देर रात आई अंधड़ से इलाके में कई बिजली के तार भी टूट गये. जिसके कारण इलाके में अंधेरे छा गया. विभागीय अधिकारियों ने बताया जगह-जगह पर तार टूटने से बिजली व्यवस्था बाधित हो गई है, जिसे ठीक करने का प्रयास किया जा रहा है.