पिथौरागढ़: जनपद में भाजपा ने संगठन को मजबूत करने की कवायद तेज कर दी है. शुक्रवार को जिला संगठन प्रभारी कैलाश शर्मा की मौजूदगी में सभी मंडलों का गठन किया गया. साथ ही इस दौरान कार्यकर्ताओं के बीच जिम्मेदारियों का भी बंटवारा किया गया. इसके अलावा जिले के 17 मंडलों की कार्य समितियों को भी अमलीजामा पहनाया गया.
शुक्रवार को पिथौरागढ़ में भाजपा मंडल कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई. जिसमें कार्यकारिणी के गठन को लेकर चर्चा की गई. इस मौके पर जिला संगठन प्रभारी कैलाश शर्मा ने बताया कि प्रत्येक मंडल में 45 सदस्यों की मंडल कार्यकारिणी बनाई जाएगी. प्रत्येक मंडल में 15 पदाधिकारी होंगे, इसमें 50 फीसदी महिलाएं होंगी.
पढ़ें-हरिद्वार: पंडितों की पोथी हुई गुजरे जमाने की बात, अब Digital हुए ज्योतिषाचार्य
उन्होंने कहा मंडल, बूथों और शक्ति केंद्रों में निगरानी की जाएगी. साथ ही अच्छा कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक शक्ति केंद्र में 4 से 6 तक बूथों को सम्मलित किया जाएगा. साथ ही बूथों के गठन के लिए जरूरी निर्देश दिए. कैलाश शर्मा ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना पार्टी का लक्ष्य है. शर्मा ने कहा आगामी विधानसभा चुनाव में जीत के लिए अभी से कमर कसने की जरूरत है.