पिथौरागढ़: सीमा सड़क संगठन ने धारचूला के तवाघाट में नया 10 दिन के भीतर ही बैली ब्रिज तैयार कर लिया है. ब्रिज तैयार होने से सीमांत की जनता ने राहत की सांस ली है. शनिवार से इस पुल पर बड़े वाहनों की आवाजाही भी शुरू कर दी जाएगी.
बता दें कि 19 जनवरी को चीन और नेपाल सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट पुल क्षमता से तीन गुना अधिक भार वाहन चलाने से टूट गया था. दरअसल, इस दिन गर्ग एंड गर्ग कंपनी की पोकलैंड मशीन ट्राले से ले जाया जा रहा था. ट्राला पुल पर डालते ही पुल इसका भार वहन नहीं कर सका और टूट गया. पुल टूटने से क्षेत्र की हजारों की जनता सहित चीन सीमा का सम्पर्क भी कट गया.
पढ़ें-थराली: गड्ढों में तब्दील हुई सड़क, राहगीरों का चलना हुआ दूभर
जिसके बाद मामले में प्रशासन ने कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. जनता की परेशानियों और सीमा से जुड़े होने के कारण बीआरओ ने यहां पैदल पुल का निर्माण किया. जिस पर अबतक आवाजाही हो रही थी. इसके बाद ग्रिफ ने पुल निर्माण में मुस्तैदी दिखाते हिए 10 दिन के भीतर ही बैली ब्रिज तैयार कर दिया है.