नैनीतालः गाजियाबाद से नैनीताल घूमने पहुंची महिला हिमालय दर्शन के पास 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी. जिसके वह गंभीर रूप से घायल हो गई. घालय अवस्था में महिला को उपचार के लिए नैनीताल के बीडी पांडे अस्पताल लाया गया है. जहां डॉक्टरों में उसे प्राथमिक उपचार देकर हल्द्वानी के लिए रेफर कर दिया.
बता दें कि गाजियाबाद के डासना से परिवार के साथ महिला नैनीताल घूमने आई थी. इसी दौरान शौच के समय रानी करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी और बुरी तरह घायल हो गई. महिला के परिजनों और स्थानीय लोगों द्वारा महिला के खाई में गिरने की सूचना पुलिस को दी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने महिला को रेस्क्यू किया.
इसे भी पढ़ेंः हरिद्वार: डेंगू को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
इस मामले में कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने बताया कि महिला रविवार को सुबह अपने परिजनों के साथ नैनीताल घूमने पहुंची थी. जहां वह देर शाम नैनीताल के पर्यटन स्थल हिमालय दर्शन घूमने आई थी. इसी दौरान शौच के समय महिला को चक्कर आ गया और वो गहरी खाई में जा गिरी. महिला को रेस्क्यू कर लिया गया है.