नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल में अज्ञात शवों के मिलने का सिलसिला जारी है. रविवार को हिमालय दर्शन क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. लकड़ियां लेने जंगल गई महिलाओं ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लिया. बता दें बीते सालों में करीब 700 अज्ञात शव नैनीताल, कालाढूंगी, धारी, मंगोली, भीमताल और उसके आसपास के क्षेत्रों में फेंके गये हैं.
रविवार को जंगल में लकड़ियां लेने गई महिलाओं ने जंगल में एक अज्ञात शव देखा. जिसके बाद उन्होंने टोल फ्री नंबर 112 से पुलिस को सूचना दी. आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लिया. अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद से पुलिस पूरे क्षेत्र में गहनता से चेकिंग अभियान चला रही है. वहीं महिला की शिनाख्त के लिए भी पुलिस ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया, मगर अब तक हाथ खाली हैं.
पढ़ें-अरविंद पांडेय ने दी गृह क्षेत्र की जनता को सौगात, कई सड़कों का किया शिलान्यास
कोतवाल अशोक कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला का शव करीब 2 महीने पुराना है. उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शव की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं.