कालाढूंगी: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. सरकार कोरोना को रोकने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है. कालाढूंगी के बाजारों में बिना मास्क और लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस सख्त कार्रवाई कर रही है.
कालाढूंगी कोतवाल दिनेश नाथ महंत के काम की सराहना पुलिस के बड़े अफसर भी करते दिखाई देते हैं. उन्होंने जिले में घूम-घूम कर लोगों से लॉकडाउन पालन करने को कहा. साथ ही बनभूलपुरा थानाक्षेत्र को अच्छी व्यवस्थाओं में नंबर एक पर आ गया है. दिनेश नाथ महंत वर्तमान में कालाढूंगी की कमान संभाले हुए हैं. यहां हर व्यक्ति की जुबान पर इनकी तारीफ रहती है.
यह भी पढ़ें: रुद्रप्रयाग से लौट रही कार गहरी खाई में गिरी, चालक घायल
एसओ महंत के नेतृत्व में कालाढूंगी थाना क्षेत्र में बिना बल प्रयोग के लॉकडाउन को सफल बनाने में कालाढूंगी पुलिस सफलता की तरफ बढ़ रही है. एसओ महंत के साथ उनकी पूरी टीम मेहनत में जुटी हुई है. यहां के लोग सुरक्षित रहें, इसके लिए सभी पुलिसकर्मी दिन रात मेहनत कर रहे हैं. इतना ही नहीं ये पुलिसकर्मी लोगों की सुरक्षा के लिए अपने परिवार से भी दूरी बनाए हुए हैं. कोरोना वायरस को देखते हुए कोई परिवार को समय नहीं दे पा रहा है, तो कोई दो महीने से घर ही नहीं जा सका है.
कालाढूंगी पुलिस जहां लॉकडाउन का पालन कराने में जुटी है, वहीं बाहर से आने और क्वारंटाइन लोगों को ध्यान में रखे हुए है. क्षेत्र में कोरोना संक्रमण ना फैले, पुलिस इसके लिए क्षेत्रवासियों से भी सहयोग मांग रही है. थानाध्यक्ष महंत ने कहा कि हमें क्षेत्रवासियों से बस इतने सहयोग की जरूरत है. बिना वजह घर से बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग बनाएं रखें. मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें. उन्होंने कहा कि जो लोग बाहर से अपने घर वापसी कर रहे हैं, उनकी जानकारी देते रहे. ऐसा करने से आप खुद भी सुरक्षित रह सकते हैं और दूसरों को भी सुरक्षित रख सकते हैं.