नैनीताल: सरोवर नगरी नैनीताल के रामगढ़, मुक्तेश्वर ,धनाचूली से लगे क्षेत्रों में इस बार जमकर बर्फबारी हुई है. ये बर्फबारी पहाड़ी इलाकों में होने वाले फलों और साग-सब्जियों के लिए वरदान साबित हो रही है. नैनीताल में हुई भारी बर्फबारी सेब की खेती के लिए मुफीद मानी जा रही है. जिसके कारण काश्तकारों के चेहरे खिले हुए हैं. काश्तकारों की मानें तो इस बार हुई बर्फबारी से सेब के उत्पादन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में रिकॉर्ड तोड़ बर्फबारी और बारिश ने भले ही दुश्वारियां बढ़ाई हो, लेकिन सेब और नकदी फसलों के लिए यह संजीवनी साबित हो रही है. पिछले कुछ दिनों से हो रही बर्फबारी के बाद सेब क्षेत्रों में कई फुट के आसपास बर्फ बिछ चुकी है. लेकिन यह बर्फ सेब के काश्तकारों के लिए अच्छी बताई जा रही है. कृषि विशेषज्ञों का कहना है कि भारी बर्फबारी के बाद अब तेज धूप खिलने से सेब के बगीचों के लिए पर्याप्त चिलिंग ऑवर्स मिलेंगे, जो सेब की फसल के लिए बेहद जरूरी है.
पढ़ें-इस एप के जरिए पहाड़ पर रुकेंगे हादसे, तीव्र मोड़ से पहले बजेगा अलार्म
नैनीताल जिले में पिछले 15 सालों के बाद सही समय पर इतनी बर्फबारी हुई. जिले के मुक्तेश्वर और रामगढ़ में करीब 1 फीट बर्फबारी हुई है. जिससे किसानों और काश्तकारों के चेहरे खिले हैं.