नैनीताल: उत्तराखंड में महिलाओं की बदहाल स्थिति को सुधारने का जिम्मा आरएसएस की महिला विंग राष्ट्र सेविका समिति ने लिया है. राष्ट्र सेविका समिति उत्तराखंड के पहाड़ी और दूरस्थ क्षेत्रों की महिलाओं की स्थिति को सुदृढ़ करने के लिए उन्हे विशेष प्रशिक्षण देगी. जिससे महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकें. इसके साथ ही समिति महिलाओं में मातृत्व गुण के साथ नेतृत्व करने की क्षमता को भी जागृत करेगी.
उत्तराखंड की महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से राष्ट्र सेविका समिति की प्रमुख शांता कुमारी नैनीताल पहुंची. इस दौरान उन्होंने कहा कि देशभर में महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए प्रवास कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. महिलाओं को अधिक से अधिक कार्य करने के लिए दिए जा रहे हैं ताकि महिलाओं की स्थिति समाज में और मजबूत की जा सके.
पढ़ें-उत्तराखंड स्थापना दिवस: इन 19 सालों में वे चर्चित घोटाले, जिन्होंने बटोरी सबसे ज्यादा सुर्खियां
उन्होंने बताया कि राष्ट्र सेवक समिति में युवाओं को भी जोड़ा जा रहा है ताकि राष्ट्र और समाज का विकास किया जा सके. इस दौरान शांता कुमारी ने कहा की समिति देश में महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ाने और उनकी क्षमता को लेकर लगातार काम कर रही हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड@19: उत्तराखंड संस्कृति साहित्य एवं कला परिषद के उपाध्यक्ष को नहीं मिली एंट्री, लौटे बैरंग
शांता कुमारी ने कहा कि आज महिलाएं काफी सशक्त हैं. उन्हें अपनी ताकत का एहसास होना चाहिए. उन्होंने कहा कि महिलाओं में नेतृत्व क्षमता को बढ़ाने के लिए उनका संगठन काम कर रहा है. उत्तराखंड के पहाड़ी हिस्सों में महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सके.