ETV Bharat / city

भटलानी गांव में गुलदार के शावकों के दिखने से मचा हड़कंप - Ramnagar Forest Division News

कोटाबाग के भटलानी गांव में गुलदार के तीन शावक दिखाई देने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

leopard-cub-in-bhatlani-village-created-a-stir
भटलानी गांव में गुलदार के तीन शावक दिखने से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 10:40 PM IST

कालाढूंगी: कोटाबाग के भटलानी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के बीचों-बीच एक मकान की दीवार से किनारे गुलदार के तीन शावक देखे गए. ऐसे में इन शावकों को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी लेकिन जैसे ही मादा गुलदार शावकों के पास पहुंची तो वहां पर अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी किरन शाह सहित तमाम वनकर्मी मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में वनकर्मियों ने सभी ग्रामीणों को मौके से हटाया. इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जहां शावक हैं वहां गुलदार कभी भी अपने बच्चों को खोजते हुए आ सकते है, इसलिए सभी ग्रामीण सतर्क रहें. उन्होंने बताया कि निगरानी के लिए मौके पर कैमरे लगाए गए हैं. बारिश की आंशका को देखते हुए यहां तिरपाल भी लगा दिया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में ठंड का कहर और बढ़ा, 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित

वहीं, कोटाबाग क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप तड़ियाल ने बताया कि बीते एक महीने से कोटाबाग के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बना हुआ है. जिसकी जानकारी कई बार वन विभाग को दी गई, मगर वन विभाग ने अब तक इस मामले में कुछ नहीं किया.

कालाढूंगी: कोटाबाग के भटलानी गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब गांव के बीचों-बीच एक मकान की दीवार से किनारे गुलदार के तीन शावक देखे गए. ऐसे में इन शावकों को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी लेकिन जैसे ही मादा गुलदार शावकों के पास पहुंची तो वहां पर अफरा-तफरी मच गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी.

सूचना मिलते ही वन क्षेत्राधिकारी किरन शाह सहित तमाम वनकर्मी मौके पर पहुंचे. आनन-फानन में वनकर्मियों ने सभी ग्रामीणों को मौके से हटाया. इस दौरान वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि जहां शावक हैं वहां गुलदार कभी भी अपने बच्चों को खोजते हुए आ सकते है, इसलिए सभी ग्रामीण सतर्क रहें. उन्होंने बताया कि निगरानी के लिए मौके पर कैमरे लगाए गए हैं. बारिश की आंशका को देखते हुए यहां तिरपाल भी लगा दिया गया है.

पढ़ें-उत्तराखंड में ठंड का कहर और बढ़ा, 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित

वहीं, कोटाबाग क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप तड़ियाल ने बताया कि बीते एक महीने से कोटाबाग के ग्रामीण क्षेत्रों में गुलदार का आतंक बना हुआ है. जिसकी जानकारी कई बार वन विभाग को दी गई, मगर वन विभाग ने अब तक इस मामले में कुछ नहीं किया.

Intro:कालाढुंगी के कोटाबाग के भटलानी गांव मैं मिले गुलदार के तीन शावक। कोटाबाग के ग्रामीण क्षेत्रों मैं लगातार गुलदार का आतंक बना हुआ था जिसके चलते ग्रामीण डर के साये मैं जीने को मजबूर थे। ग्रामीणों ने वन महकमे को कई बार अवगत भी करा दिया गया था लेकिन वन विभाग ने कोई कार्यवाही नही की। शावक मिलने से मौके पर लोगो का मजमा लग गया।Body:भटलानी में गुलदार के शावक दिखने से हड़कंप।
वन विभाग ने की कड़ी सुरक्षा।
कालाढूंगी। कोटाबाग के भटलानी गांव में उस वक्त हड़कम्प मच गया जब गांव के बीचों बीच एक मकान की दीवार से लगे गुलदार के तीन शावक बैठे देखे गए। पहले तो शावकों को देखने के लिये ग्रामीणों की भीड़ लगने लग गयी जब बताया गया कि पता नहीं कब इनकी मां मादा गुलदार यहां आ जाये तो ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।
भटलानी गांव रामनगर वन प्रभाग के देचोरी रेंज अंतर्गत आता है। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी। जिसके बाद सुरक्षा की दृष्टि से वन क्षेत्राधिकारी किरन शाह ग्वासाकोटी सहित तमाम वन कर्मी मौके पर पहुंच गए। वनकर्मियों ने ग्रामीणों को इधर उधर हटाया और तीनों शावकों को की सुरक्षा बढ़ा दी।Conclusion:कोटाबाग के क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप तड़ियाल ने बताया कि बिगत एक माह से कोटाबाग मैं गुलदार का आतंक बना हुआ था और वन महकमा इसकी ओर ध्यान नही दे रहा था आज गांव मे गुलदार के तीन शावक मिलने से वन विभाग मैं हड़कम्प मच गया।

वन क्षेत्राधिकारी ग्वासाकोटी द्वारा ग्रामीणों को भी सतर्क कर दिया गया है कि वह चौकन्ने रहें। उन्होंने बताया कि जहां शावक हैं वहां गुलदार अपने बच्चों को खोजते हुए आ सकते हैं। इस लिए मौके पर कैमरे लगाए गए हैं तथा वर्षा को देखते हुए तिरपाल भी लगा दिया गया है तथा कई वन कर्मियों को निगरानी के लिए रखा गया है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.