रामनगर: प्रख्यात वॉलीबॉल खिलाड़ी महेश चंद जोशी की स्मृति में हर साल की तरह इस साल भी रामनगर में महिला ओपन वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.जिसमें प्रदेश के अलग हिस्सों से आई महिला खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया. इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में चमोली, टिहरी, हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल, हल्द्वानी, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा समेत अन्य कई टीमों ने शिरकत की.
इस मौके पर वॉलीबॉल प्रतियोगिता के आयोजक भूपेंद्र खाती ने बताया कि कानिया देवभूमि स्पोर्ट्स क्लब और प्रगति जागो भारत अभियान समिति लगातार 6 सालों से इस टूर्नामेंट का आयोजन कर रही है. उन्होंने बताया कि पिछले तीन साल वे इस प्रतियोगिता के जरिए बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ और बेटी खिलाओ की मुहिम चला रहे हैं. उन्होंने बताया उत्तराखंड स्तर पर हमने महिलाओं का पहला ओपन वॉलीबॉल टूर्नामेंट करवाया, जोकि काफी सफल रहा.
पढ़ें-मुख्य सचिव ने कहा- आम बजट से उत्तराखंड को है बड़ी उम्मीदें
भूपेंद्र खाती ने बताया स्कूल और विश्वविद्यालय स्तर पर तो वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन हर जगह होता है मगर वे यहां एक नजीर पेश कर रहे हैं. जिसके तहत वे यहां होने वाली वॉलीबॉल प्रतियोगिता में महिलाओं को मौका देते हैं. उन्होंने कहा वे आगे भी इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं.