नैनीताल: सोमवार को प्रॉपर्टी डीलर भूपेंद्र पांडे (भुप्पी) हत्याकांड के आरोपी सौरभ गुप्ता को नैनीताल जिला न्यायालय की एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे 8 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. साथ ही कोर्ट ने पुलिस को आरोपी सौरभ गुप्ता के बयान दर्ज कर उसकी रिपोर्ट पेश करने का भी आदेश दिया है.
बता दें कि 15 दिसंबर को हल्द्वानी सिंधी चौराहे पर गौरव गुप्ता और सौरभ गुप्ता भाइयों ने आपसी विवाद में प्रॉपर्टी डीलर भूपेंद्र पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी सौरभ गुप्ता को गिरफ्तार किया. जबकि दूसरा आरोपी गौरव गुप्ता अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. पुलिस की गिरफ्त में आए सौरभ का मेडिकल कराकर नैनीताल जिला न्यायालय के एसीजीएम मुकेश कुमार की कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. कोर्ट ने आरोपी के बयान पेश न करने पर नाराजगी जताई. कोर्ट ने पुलिस को अगली सुनवाई में आरोपी सौरभ के बयान पेश करने के आदेश दिए हैं. मामले की अगली सुनवाई 24 दिसंबर को होनी है.
पढ़ें-झटकाः नये साल से पहले सिटी बस, ऑटो और विक्रम का सफर हो सकता है महंगा
सुनवाई के दौरान आरोपी सौरभ ने बताया कि घटना के समय वह अपनी दुकान पर बैठा था, इसी दौरान भूपेंद्र पांडे उनकी दुकान पर आया और फायर करने लगे. जिसके बाद गौरव ने भी भुप्पी पर फायर की. इसी दौरान सौरभ ने अपनी जान बचाने के लिए भुप्पी से रिवॉल्वर छीनने की कोशिश की. जिससे छीना झपटी में गोली चली गई और भूपेंद्र पांडे की मौत हो गयी.
पढ़ें-बकाया भुगतान की मांग को लेकर परेशान गन्ना किसान, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
गुप्ता भाइयों का भूपेंद्र पांडे के साथ लंबे समय से पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर 15 नवंबर को तीनों के बीच विवाद हुआ. इसी विवाद के दौरान गुप्ता भाइयों ने भुप्पी को गोली मार दी, जिसमें भूपेंद्र पांडे की मौत हो गई.