नैनीताल: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत मंगलवार को नैनीताल के दौरे पर थे. इस दौरान त्रिवेंद्र रावत ने चार धाम और कैलाश मान सरोवर यात्रा को लेकर सरकार की तैयारियों के बारे में बताया. साथ ही इस बार पिछले सालों से अधिक श्रद्धालुओं के चार धाम पहुंचने की उम्मीद भी जताई.
वहीं चारधाम और कैलाश मान सरोवर यात्रा में सरकार की तैयारियों को लेकर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि तीर्थ यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सरकार पूरी तरह से सतर्क है और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए सड़क निर्माण कार्य बंद कर दिया गया है. साथ ही आपातकालीन स्थिति के लिए PWD और नेशनल हाइवे विभाग को सर्तक रहने के आदेश दिए गए हैं.
वहीं त्रिवेंद्र सिंह रावत ने लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा के गठबंधन पर चुटकी लेते हुए कहा की ये गठबंधन पूरी तरह से फेल है. गठबंधन में अभी से लड़ाई हो रही है. सपा बसपा का गठबंधन ज्यादा समय तक नहीं टीक सकेगा.
वहीं त्रिवेंद्र सिह रावत ने गठबंधन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इस गठबंधन में कोई ऐसा चेहरा नहीं है जो देश के विकास की जिम्मेदारी संभाल सके. साथ ही कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा पिछले लोकसभा चुनाव से ज्यादा सीटें लाएगी.