ETV Bharat / city

CORONA: कोविड-19 से भाजपा नेता की पत्नी की मौत, कोटद्वार बेस अस्पताल पर संकट के बादल - Kotdwar Base Hospital corona hit

आज नैनीताल जनपद के लालकुआं में कोरोना से भाजपा नेता की पत्नी की मौत हो गई. भाजपा नेता की पत्नी की कोरोना से मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. कोटद्वार बेस अस्पताल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. बेस अस्पताल की एक महिला डॉक्टर सहित तीन स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है.

bjp-leaders-wife-dies-of-corona-in-lalkuan
उत्तराखंड कोरोना न्यूज
author img

By

Published : Aug 2, 2020, 9:10 PM IST

Updated : Aug 2, 2020, 9:39 PM IST

नैनीताल/कोटद्वार/प्रतापनगर: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसके कारण सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. लगातार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियात के तौर पर कदम उठाये जा रहे हैं. बावजूद इसके प्रदेश में हर दिन नये मामले सामने आ रहे हैं. आज भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना की कई खबरें सामने आई हैं.

लालकुआं में बीजेपी नेता की पत्नी की कोरोना से मौत

आज नैनीताल जनपद के लालकुआं में कोरोना से भाजपा नेता की पत्नी की मौत हो गई. भाजपा नेता की पत्नी की कोरोना से मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले भी वार्ड नंबर 5 की रहने वाली एक महिला की मौत कोरोना से हो चुकी है. भाजपा नेता की पत्नी की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत उसके आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज करने में जुटा हुआ है. वहीं, वार्ड नंबर 1 के सभासद के भाई की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीज को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

बीजेपी नेता की पत्नी की कोरोना से मौत

रामनगर बाजार की चारों गलियां माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

रामनगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. रविवार को डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के मुख्य बाजार में रह रहे लोगों का रैपिड टेस्ट करने की कार्रवाई के साथ ही पूरे बाजार की चारों गलियों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया. अग्रिम आदेशों तक यहां पर आवाजाही व व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि रामनगर शहर में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर जमाता जा रहा है. जिसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल बनने लगा है. वहीं प्रशासन ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि रैपिड टेस्ट की कार्यवाही से जो भी जान बूझकर बचेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना की चपेट में आया कोटद्वार बेस अस्पताल

वहीं, कोटद्वार बेस अस्पताल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. बेस अस्पताल की एक महिला डॉक्टर सहित तीन कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मरीजों में भी दहशत बनी हुई है. तहसील क्षेत्र में रविवार को कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं जिले के पाबौ ब्लॉक में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 219 हो गयी है. जसोधरपुर औद्यौगिक क्षेत्र स्थित एक स्टील फैक्ट्री में कार्यरत 53 वर्षीय महिला भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने आनन-फानन में स्टील फैक्ट्री में कार्यरत 60 श्रमिकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया.

पढ़ें- केदारनाथ मास्टर प्लान और देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित, क्रमिक अनशन किया शुरू

प्रभारी तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित स्टील फैक्ट्री में कार्यरत महिला को बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कर दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से फैक्ट्री के मैनेजर को निर्देशित कर दिया गया.

पढ़ें- किसानों का सुरक्षा कवच बनेगा 'दामिनी ऐप', 30 मिनट पहले देगा बिजली गिरने की जानकारी

प्रतापनगर में कोरोना वॉरियर्स सम्मानित

आज पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रतापनगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कोरोना योद्धाओं में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, वाहन चालकों और पत्रकारों को सेफ्टी किट बांट कर सम्मानित किया. इस दौरान नेगी ने कहा कि कोरोना काल में इन सब लोगों ने बिना किसी स्वार्थ लोगों की सेवा की है. इन्होंने 24 घंटे अपनी सेवाएं देते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है. इसलिए इन लोगों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.

प्रतापनगर में कोरोना वॉरियर्स सम्मानित

नैनीताल/कोटद्वार/प्रतापनगर: प्रदेश में लगातार कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. जिसके कारण सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित है. लगातार कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए एहतियात के तौर पर कदम उठाये जा रहे हैं. बावजूद इसके प्रदेश में हर दिन नये मामले सामने आ रहे हैं. आज भी प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से कोरोना की कई खबरें सामने आई हैं.

लालकुआं में बीजेपी नेता की पत्नी की कोरोना से मौत

आज नैनीताल जनपद के लालकुआं में कोरोना से भाजपा नेता की पत्नी की मौत हो गई. भाजपा नेता की पत्नी की कोरोना से मौत के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है. इससे पहले भी वार्ड नंबर 5 की रहने वाली एक महिला की मौत कोरोना से हो चुकी है. भाजपा नेता की पत्नी की मौत के बाद से स्वास्थ्य विभाग और नगर पंचायत उसके आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज करने में जुटा हुआ है. वहीं, वार्ड नंबर 1 के सभासद के भाई की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने संक्रमित मरीज को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया है.

बीजेपी नेता की पत्नी की कोरोना से मौत

रामनगर बाजार की चारों गलियां माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित

रामनगर में लगातार बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव की संख्या को लेकर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. रविवार को डिप्टी सीएमओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर के मुख्य बाजार में रह रहे लोगों का रैपिड टेस्ट करने की कार्रवाई के साथ ही पूरे बाजार की चारों गलियों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया. अग्रिम आदेशों तक यहां पर आवाजाही व व्यापारिक प्रतिष्ठान पूरी तरह बंद करने का निर्णय लिया गया है. बता दें कि रामनगर शहर में कोरोना संक्रमण लगातार अपने पैर जमाता जा रहा है. जिसको लेकर लोगों में दहशत का माहौल बनने लगा है. वहीं प्रशासन ने स्पष्ट रूप से चेतावनी दी है कि रैपिड टेस्ट की कार्यवाही से जो भी जान बूझकर बचेगा तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

कोरोना की चपेट में आया कोटद्वार बेस अस्पताल

वहीं, कोटद्वार बेस अस्पताल भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गया है. बेस अस्पताल की एक महिला डॉक्टर सहित तीन कर्मियों में कोरोना की पुष्टि हुई है. इससे अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. मरीजों में भी दहशत बनी हुई है. तहसील क्षेत्र में रविवार को कुल 4 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं जिले के पाबौ ब्लॉक में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 219 हो गयी है. जसोधरपुर औद्यौगिक क्षेत्र स्थित एक स्टील फैक्ट्री में कार्यरत 53 वर्षीय महिला भी कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है. स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने आनन-फानन में स्टील फैक्ट्री में कार्यरत 60 श्रमिकों का रैपिड एंटीजन टेस्ट करवाया.

पढ़ें- केदारनाथ मास्टर प्लान और देवस्थानम बोर्ड के विरोध में तीर्थ पुरोहित, क्रमिक अनशन किया शुरू

प्रभारी तहसीलदार विकास अवस्थी ने बताया कि जसोधरपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित स्टील फैक्ट्री में कार्यरत महिला को बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कर दिया गया है. सुरक्षा की दृष्टि से फैक्ट्री के मैनेजर को निर्देशित कर दिया गया.

पढ़ें- किसानों का सुरक्षा कवच बनेगा 'दामिनी ऐप', 30 मिनट पहले देगा बिजली गिरने की जानकारी

प्रतापनगर में कोरोना वॉरियर्स सम्मानित

आज पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने प्रतापनगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर कोरोना योद्धाओं में आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, वाहन चालकों और पत्रकारों को सेफ्टी किट बांट कर सम्मानित किया. इस दौरान नेगी ने कहा कि कोरोना काल में इन सब लोगों ने बिना किसी स्वार्थ लोगों की सेवा की है. इन्होंने 24 घंटे अपनी सेवाएं देते हुए अपने कर्तव्य का निर्वहन किया है. इसलिए इन लोगों के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है.

प्रतापनगर में कोरोना वॉरियर्स सम्मानित
Last Updated : Aug 2, 2020, 9:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.