ETV Bharat / city

नैनीताल में शुरू हुआ 17वां गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट, 99 साल के गोल्फर ले रहे हिस्सा

नैनीताल राजभवन में 17वां गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट शुक्रवार से शुरू हो गया है. इस प्रतियोगिता को जूनियर, सीनियर, महिला और सुपर सीनियर वर्ग में बांटा गया है.

गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट.
author img

By

Published : May 24, 2019, 3:12 PM IST

नैनीताल: राजभवन में 17वां गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट शुक्रवार से शुरू हो गया है. इस प्रतियोगिता को जूनियर, सीनियर, महिला और सुपर सीनियर वर्ग में बांटा गया है. जिसमें 99 साल के गोल्फर भी प्रतिभाग कर रहे हैं. 24 मई से 26 मई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर के 115 गोल्फर प्रतिभाग कर रहे है. वहीं, प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने टी ऑफ कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

गौरतलब है कि नैनीताल का ये गोल्फ कोर्स देश के बाकि कोर्सों से काफी अलग है. ये गोल्फ कोर्स 45 एकड़ में बना है और इसमें 18 होल्स हैं. दूसरे गोल्फ कोर्स खुले मैदान और सपाट जमीन में होते हैं. लेकिन यहां का कोर्स घने जंगलों के बीच है. चारों ओर घने जंगल से घिरे होने के साथ ही यहां जमीन सीढ़ियों की तरह है. जिसके चलते यहां गोल्फ खेलना काफी चुनौती भरा होता है.

गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट.

पढ़ें: देवभूमि में नमो-नमो, दूसरी बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ

वहीं, गोल्फर्स का कहना है कि नैनीताल का गोल्फ कोर्स देश का सबसे अलग है गोल्फ कोर्स है. यहां खेलना काफी चुनौती भरा है. गोल्फ कोर्स में होल दिखते नहीं हैं और पेड़ों के आकार के कारण बॉल को सीधे होल तक पहुंचाना बहुत मुश्किल है.

नैनीताल: राजभवन में 17वां गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट शुक्रवार से शुरू हो गया है. इस प्रतियोगिता को जूनियर, सीनियर, महिला और सुपर सीनियर वर्ग में बांटा गया है. जिसमें 99 साल के गोल्फर भी प्रतिभाग कर रहे हैं. 24 मई से 26 मई तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में देशभर के 115 गोल्फर प्रतिभाग कर रहे है. वहीं, प्रदेश की राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने टी ऑफ कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.

गौरतलब है कि नैनीताल का ये गोल्फ कोर्स देश के बाकि कोर्सों से काफी अलग है. ये गोल्फ कोर्स 45 एकड़ में बना है और इसमें 18 होल्स हैं. दूसरे गोल्फ कोर्स खुले मैदान और सपाट जमीन में होते हैं. लेकिन यहां का कोर्स घने जंगलों के बीच है. चारों ओर घने जंगल से घिरे होने के साथ ही यहां जमीन सीढ़ियों की तरह है. जिसके चलते यहां गोल्फ खेलना काफी चुनौती भरा होता है.

गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट.

पढ़ें: देवभूमि में नमो-नमो, दूसरी बार कांग्रेस का सूपड़ा साफ

वहीं, गोल्फर्स का कहना है कि नैनीताल का गोल्फ कोर्स देश का सबसे अलग है गोल्फ कोर्स है. यहां खेलना काफी चुनौती भरा है. गोल्फ कोर्स में होल दिखते नहीं हैं और पेड़ों के आकार के कारण बॉल को सीधे होल तक पहुंचाना बहुत मुश्किल है.

Intro:स्लग- गोल्फ नैनीताल

रिपोर्ट- गौरव जोशी

स्थान- नैनीताल

एंकर- आज से नैनीताल राजभवन में 17वां गवर्नर गोल्फ कप टूर्नामेंट आज से शुरू हो गया है,,, जिसका प्रदेश के राज्यपाल की बेनी रानी मौर्य ने आज टी आॅफ कर विधिवत शुभारंभ किया,,, नैनीताल के राजभवन में 24 मई से 26मई तक चलने वाले इन गोल्फ टूर्नामेंट में देशभर के 115 गोल्फर प्रतिभाग कर रहे है,,

वीओ-  नैनीताल गोल्फ कोर्स में खेले जानी वाले टूर्नामेंट का मकसद गोल्फ को बढ़ावा देना है,,, ताकि नई पीढ़ी गोल्फ के प्रति आर्कषित हो सके,,, इस प्रतियोगिता में 99 साल के गोल्फर आकर्षण का केंद्र बने हुए है,,, राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने आज टी आॅफ कर गोल्फ कप का विधिवत शुभारंभ किया,,, प्रतियोगित जूनियर, सीनियर, महिला और सुपर सीनियर वर्ग में खेली जाएगी,,,

बाइट- 1 बेबी रानी मौर्य, राज्यपाल उत्तराखंड




Body:वीओ- नैनीताल में के राजभवन में मौजूद गोल्फ कोर्स की विशेष खासियत रही है। यह गोल्फ कोर्स देश के अन्य गोल्फ कोर्सों के मुकाबले बेहद अलग है। जहां दूसरे गोल्फ कोर्स खुले मैदान की तरह होते हैं वहीं नैनीताल राजभवन का गोल्फ कोर्स ऐसा नहीं है। यहां घने जंगलों के बीच पूरा गोल्फ कोर्स नजर नहीं आता। चारों ओर घने जंगल हैं और गोल्फ कोर्स के मैदान भी सीढ़ीदार स्थिति में मौजूद हैं लिहाज यहां खेलना गोल्फर के लिये बेहद चुनौती भरा रहता है।  

बाईट- गीता साह , महिला गोल्फर
बाईट- शाशंक छोटा,गोल्फर




Conclusion:वीओ- गोल्फर मानते है कि नैनीताल का गोल्फ कोर्स देश का सबसे अलग है गोल्फ कोर्स है और यहा खेलना दिलचस्प है क्यो की यहा गोल्फ कोर्स में होल दिखते नहीं हैं और पेड़ों के बड़ते आकार के कारण बॉल को सीधे होल तक पहुँचाना बहुत मुश्किल है,,, नैनीताल का ये गोल्फ कोर्स 45 एकड़ में बना है और इसमे 18 होल्स है,,, गोल्फ कोर्स में प्रत्येक प्रतिभागी को लगभग 4 किलोमीटर ऊपर नीचे चलना पड़ता है जो उनके फिटनेस का भी प्रमाण दे देता है,,,

बाइट-  आनद चौरसिया, गोल्फर
बाईट- गोल्फर

नैनीताल के इस गोल्फ कोर्स मे खेलना बहुत कठीन है क्यो की गोल्फ कोर्स में होल दिखते नहीं हैं और पेड़ों के बड़ते आकार के कारण बॉल को सीधे होल तक पहुँचाना बहुत मुश्किल है।


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.