मसूरी: शहर में देर रात भारी बारिश से भारी नुकसान हुआ है. क्षेत्र में भूस्खलन होने से मार्ग और कुछ मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं, इसी क्रम में मसूरी से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 707A फायर स्टेशन के पास सड़क भी धंसकर क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे इस मार्ग पर यातायात बाधित हो रहा है.
बता दें इन दिनों प्रदेश में भारी बारिश के चलते जगह-जगह नुकसान हो रहा है. मूसलाधार बारिश से भूस्खलन और बाढ़ की समस्या यहां आम बात हो गई है. वहीं, आज मसूरी में एक बड़ा हादसा होने से टल गया. रात में भारी बारिश से शहर के कई क्षेत्रों में भूस्खलन होने से मार्ग और कुछ मकान क्षतिग्रस्त हुए हैं. वहीं, यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 707 A फायर स्टेशन के पास धंसकर क्षतिग्रस्त हो गई है. गनीमत ये रही कि उस समय सड़क पर कोई वाहन नहीं था. नहीं तो, बड़ा हादसा हो सकता था.
ये भी पढ़ें: देवस्थानम् बोर्ड के खिलाफ केदारनाथ तीर्थ पुरोहितों में आक्रोश, आत्महत्या की दी चेतावनी
इस भारी नुकसान को देखते हुए मसूरी एसडीएम और नायब तहसीलदार ने स्थलीय निरीक्षण कर नुकसान का जायजा लिया. मसूरी एसडीएम कार्यालय में कार्यरत गोविंद नेगी ने बताया कि मसूरी यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग 707 A मसूरी फायर सर्विस स्टेशन के पास क्षतिग्रस्त हो गई है. जिससे यातायात बाधित हो गया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को भी मौके पर निरीक्षण कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश एसडीएम द्वारा दिए गए हैं.
साथ ही कहा कि अगर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिक टूटने पर उसे बंद भी किया जा सकता है. वहीं, फायर सर्विस स्टेशन इंचार्ज जितेंद्र रमोला ने घटना की जानकारी दी और कहा कि फायर सर्विस के कर्मी द्वारा सड़क के किनारे सुरक्षा के कुछ निशान लगाकर लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं.