मसूरी: पहाड़ों की रानी मसूरी में एक बार फिर से मौसम ने करवट बदली है. बीती देर रात से हो रही बारिश के कारण तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. जिसके कारण जन-जीवन प्रभावित हो गया है. वहीं आज दिन-भर रुक-रुक कर बारिश होती रहती. जिसके कारण लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बारिश के कारण स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी.
पर्यटन नगरी में लगातार हो रही बारिश के कारण मसूरी में ठंड बढ़ गई है. जिसके कारण लोगों को गर्म कपड़ों का सहारा लेना पड़ रहा है. वहीं बारिश से बाद माल रोड पर पर्यटकों की भीड़ देखी गई.
मौसम विभाग ने ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में एक बार फिर से भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. वहीं निचले इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है. पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन को अलर्ट जारी कर दिया गया है. साथ ही तहसील स्तर पर अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं.