ETV Bharat / city

होटल स्वामी सड़क पर अवैध कब्जा कर कर रहे निर्माण, टैक्सी ऑनर्स ने किया विरोध - मसूरी टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन ने जमकर विरोध किया

मसूरी में पिक्चर पैलेस बस स्टैंड में होटल स्वामी द्वारा सड़क पर अवैध कब्जे का निर्माण करने का मसूरी टैक्सी कार ऑनर्स एसोसिएशन ने जमकर विरोध किया. होटल स्वामी द्वारा सार्वजनिक सड़क पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की.

mussoorie news
होटल स्वामियों का सड़क पर अवैध कब्जा.
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 1:39 PM IST

Updated : Jul 8, 2020, 6:42 PM IST

मसूरी: जिले में पिक्चर पैलेस बस स्टैंड में होटल स्वामी द्वारा सड़क पर अवैध कब्जे का निर्माण करने का मसूरी टैक्सी कार ऑनर्स एसोसिएशन ने जमकर विरोध किया. उन्होंने नगरपालिका और स्थानीय प्रशासन से तत्काल होटल स्वामी द्वारा सार्वजनिक सड़क पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की.

जनपद में सार्वजनिक सड़क पर होटल स्वामी द्वारा कब्जा कर निर्माण करने का एसोसिएशन के सदस्यों ने विरोध कर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और नगर पालिका प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और वहां हो रहे निर्माण को रुकवाया. वहीं, तत्काल प्रभाव से अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश दिए गए. मसूरी टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सिंह रावत और सचिव सुंदर सिंह पंवार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान होटल स्वामी द्वारा सार्वजनिक सड़क पर कब्जा कर बाधित कर दिया गया. साथ ही सड़क पर पक्का निर्माण कराकर सीढ़ियां बनाई जा रही है. जिससे लोगों को खासी दिक्कतें हो रही हैं.

होटल स्वामियों का सड़क पर अवैध कब्जा.

यह भी पढ़ें: भिखारी, मौसम और 'मार', जीवन यापन पर बड़ा सवाल

उन्होंने कहा कि टैक्सियों को पार्क करने की जगह पर कब्जा कर लिया गया है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अवैध कब्जा और निर्माण की शिकायत लगातार स्थानीय प्रशासन मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और नगर पालिका प्रशासन से कर रहे हैं. वहीं, इस संबंध में कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. दिन-दहाड़े होटल स्वामी द्वारा सभी नियमों को ताक पर निर्माण कराया जा रहा है. मसूरी टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन ने अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध कब्जे और निर्माण का पुरजोर विरोध करेंगे.

मसूरी: जिले में पिक्चर पैलेस बस स्टैंड में होटल स्वामी द्वारा सड़क पर अवैध कब्जे का निर्माण करने का मसूरी टैक्सी कार ऑनर्स एसोसिएशन ने जमकर विरोध किया. उन्होंने नगरपालिका और स्थानीय प्रशासन से तत्काल होटल स्वामी द्वारा सार्वजनिक सड़क पर किए जा रहे अतिक्रमण को हटाने की मांग की.

जनपद में सार्वजनिक सड़क पर होटल स्वामी द्वारा कब्जा कर निर्माण करने का एसोसिएशन के सदस्यों ने विरोध कर जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना मिलते ही मसूरी पुलिस और नगर पालिका प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और वहां हो रहे निर्माण को रुकवाया. वहीं, तत्काल प्रभाव से अवैध निर्माण को हटाने के निर्देश दिए गए. मसूरी टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष हुकुम सिंह रावत और सचिव सुंदर सिंह पंवार ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान होटल स्वामी द्वारा सार्वजनिक सड़क पर कब्जा कर बाधित कर दिया गया. साथ ही सड़क पर पक्का निर्माण कराकर सीढ़ियां बनाई जा रही है. जिससे लोगों को खासी दिक्कतें हो रही हैं.

होटल स्वामियों का सड़क पर अवैध कब्जा.

यह भी पढ़ें: भिखारी, मौसम और 'मार', जीवन यापन पर बड़ा सवाल

उन्होंने कहा कि टैक्सियों को पार्क करने की जगह पर कब्जा कर लिया गया है, जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अवैध कब्जा और निर्माण की शिकायत लगातार स्थानीय प्रशासन मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण और नगर पालिका प्रशासन से कर रहे हैं. वहीं, इस संबंध में कोई भी कार्रवाई करने को तैयार नहीं है. दिन-दहाड़े होटल स्वामी द्वारा सभी नियमों को ताक पर निर्माण कराया जा रहा है. मसूरी टैक्सी कार ओनर्स एसोसिएशन ने अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि अवैध कब्जे और निर्माण का पुरजोर विरोध करेंगे.

Last Updated : Jul 8, 2020, 6:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.