ETV Bharat / city

टैक्सी एसोसिएशन ने की सरकार से आर्थिक मदद की मांग, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी - एसोसिएशन के कार्यालय पर ताला लगाकर प्रदर्शन

आज टैक्सी एसोसिएशन के सदस्यों ने सचिव सुंदर सिंह पंवार के नेतृत्व में एसोसिएशन के कार्यालय पर ताला लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. साथ ही सरकार पर टैक्सी और व्यवसायिक वाहन स्वामियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया.

mussoorie news
टैक्सी एसोसिएशन का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन.
author img

By

Published : Aug 7, 2020, 8:55 PM IST

मसूरी: टैक्सी एसोसिएशन के सदस्य द्वारा सचिव सुंदर सिंह पंवार के नेतृत्व में आज एसोसिएशन के कार्यालय पर ताला लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, सरकार पर प्रदेश के टैक्सी और व्यवसायिक वाहनों के स्वामियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया.

टैक्सी एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि अगर जल्द उनकी मांग पूरी नहीं होती तो, उत्तराखंड के समस्त टैक्सी एसोसिएशन और व्यवसायिक एसोसिएशन सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन होगा. वहीं, इसका जवाब 2022 के चुनाव में भी दिया जाएगा. मसूरी टैक्सी कार ओनर एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखंड के व्यवसायिक वाहन स्वामी और एसोसिएशन लगातार सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं. 22 मार्च से लगे लॉकडाउन के बाद सभी व्यवसायिक वाहन और टैक्सी के पहिए जाम हो गए हैं. वहीं, अनलॉक में उनको कुछ उम्मीद थी कि प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय बढ़ने से उनका भी व्यवसाय चलेगा. लेकिन अभी भी प्रदेश में पर्यटकों की आमद न के बराबर है. जिससे व्यवसायियों की कमर टूट गई है.

टैक्सी एसोसिएशन का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: IPS Vs MLA: विधायकों ने अधिकारी के काम पर खड़े किये सवाल, अपराधियों के साठ-गांठ का आरोप

उन्होंने कहा कि अधिकतर टैक्सी लोन पर ली गई है. जिस पर अगस्त तक की छूट है. ऐसे में सितंबर महीने से कार पर लिए लोन के रुपये भी जमा करने होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 3 महीने का रोड टैक्स माफ किया गया. वहीं एक हजार की आर्थिक मदद की जा रही है, जिससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भारी नुकसान को देखते हुए सरकार से 2 साल के रोड टैक्स में छूट दिए जाने के साथ, 5 हजार टैक्सी चालकों को आर्थिक मदद के रूप में देने की मांग की गई है. वहीं, लोन की रकम देने के समय को 1 साल और बढ़ाया जाए, लेकिन सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि व्यवसाय और टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांग रहे हैं, लेकिन वे भी नहीं मिल रहे हैं. इससे साफ है कि सरकार उनके प्रति कितनी संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरे तरीके से अपने वादों को लेकर फेल हो चुकी है.

मसूरी: टैक्सी एसोसिएशन के सदस्य द्वारा सचिव सुंदर सिंह पंवार के नेतृत्व में आज एसोसिएशन के कार्यालय पर ताला लगाकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. वहीं, सरकार पर प्रदेश के टैक्सी और व्यवसायिक वाहनों के स्वामियों की अनदेखी करने का आरोप लगाया.

टैक्सी एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि अगर जल्द उनकी मांग पूरी नहीं होती तो, उत्तराखंड के समस्त टैक्सी एसोसिएशन और व्यवसायिक एसोसिएशन सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरकर उग्र आंदोलन होगा. वहीं, इसका जवाब 2022 के चुनाव में भी दिया जाएगा. मसूरी टैक्सी कार ओनर एसोसिएशन के सचिव सुंदर सिंह पंवार ने कहा कि उत्तराखंड के व्यवसायिक वाहन स्वामी और एसोसिएशन लगातार सरकार से मदद की मांग कर रहे हैं. 22 मार्च से लगे लॉकडाउन के बाद सभी व्यवसायिक वाहन और टैक्सी के पहिए जाम हो गए हैं. वहीं, अनलॉक में उनको कुछ उम्मीद थी कि प्रदेश में पर्यटन व्यवसाय बढ़ने से उनका भी व्यवसाय चलेगा. लेकिन अभी भी प्रदेश में पर्यटकों की आमद न के बराबर है. जिससे व्यवसायियों की कमर टूट गई है.

टैक्सी एसोसिएशन का सरकार के खिलाफ प्रदर्शन.

ये भी पढ़ें: IPS Vs MLA: विधायकों ने अधिकारी के काम पर खड़े किये सवाल, अपराधियों के साठ-गांठ का आरोप

उन्होंने कहा कि अधिकतर टैक्सी लोन पर ली गई है. जिस पर अगस्त तक की छूट है. ऐसे में सितंबर महीने से कार पर लिए लोन के रुपये भी जमा करने होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 3 महीने का रोड टैक्स माफ किया गया. वहीं एक हजार की आर्थिक मदद की जा रही है, जिससे कोई फायदा नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान भारी नुकसान को देखते हुए सरकार से 2 साल के रोड टैक्स में छूट दिए जाने के साथ, 5 हजार टैक्सी चालकों को आर्थिक मदद के रूप में देने की मांग की गई है. वहीं, लोन की रकम देने के समय को 1 साल और बढ़ाया जाए, लेकिन सरकार उनकी मांग को पूरा नहीं कर रही है.

उन्होंने कहा कि व्यवसाय और टैक्सी एसोसिएशन के पदाधिकारी लगातार मुख्यमंत्री से मिलने का समय मांग रहे हैं, लेकिन वे भी नहीं मिल रहे हैं. इससे साफ है कि सरकार उनके प्रति कितनी संवेदनशील है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरे तरीके से अपने वादों को लेकर फेल हो चुकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.