मसूरी: लॉकडाउन के दौरान राशन कार्ड से संबंधित समस्याओं की शिकायत सामने आई हैं. जिसपर एसडीएम मसूरी ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. साथ ही अधिकारियों को राशन कार्ड से संबंधित सभी समस्याओं का निराकरण के निर्देश दिए हैं.
गौर हो कि मसूरी की सभी राशन की दुकानों का निरीक्षण कर सरकार द्वारा उपभोक्ताओं को दिए जा रहे राशन की संबंधित जानकारी लेकर अनियमितताएं मिलने पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. वहीं एसडीएम वरुण चौधरी ने कहा कि पिछले दिनों राशन की दुकानों पर कुछ खामियां मिली थी. जिनपर कार्रवाई कर उनका चालान किया गया था. वहीं उनके द्वारा उपभोक्ताओं से लगातार राशन को लेकर फीडबैक लिया जा रहा है.
वहीं खाद्यपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर विवेक साह ने बताया कि विभाग द्वारा पूर्व में हर गुरुवार को मसूरी एसडीएम कार्यालय पर राशन से संबंधित शिकायतों का निवारण किया जाता था. जोकि एसडीएम मसूरी द्वारा शनिवार कर दिया गया है. जहां पर राशन कार्ड से संबंधित सभी दिक्कतों को दूर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लगातार जनता को राशन सहित अन्य मदद भी दी जा रही है.
यह भी पढ़ें: मोहिना कुमारी ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया अनुभव, 'कोरोना की वजह से सो नहीं पा रहीं'
वहीं मसूरी पालिका सभासद जसवीर कौर ने कहा कि मसूरी की जनता को राशन कार्ड से संबंधित परेशानियां हो रही थी. जिसकी शिकायत एसडीओ मसूरी से करने के बाद संज्ञान लेते हुए एसडीएम द्वारा खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया. साथ ही उनके कार्यालय में मौजूद होकर लोगों की राशन कार्ड संबंधित समस्याओं का निवारण करने के आदेश दिए गए. उन्होंने कहा कि इससे मसूरी की जनता को काफी लाभ मिलेगा. सभासद ने एसडीएम मसूरी के साथ खाद्य पूर्ति विभाग के अधिकारियों का भी आभार जताया है.