मसूरी: सोमवार को देश भर में ईद मनाई जाएगी. जिसे लेकर पुलिस प्रशासन ने सभी तैयारियों पूरी कर ली है. इसी कड़ी में कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों के साथ बैठक की. उन्होंने लॉकडाउन में सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए.
मसूरी कोतवाल विद्याभूषण नेगी ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को ईद की बधाई देते हुए अपने घरों में ही ईद की नमाज अदा करने के निर्देश दिए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का भी आग्रह किया. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है, ऐसे में सभी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा. जिससे वायरस के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
पढ़ें: पुलिस ने निभाया बेटे का फर्ज, कोरोना संक्रमित महिला का किया अंतिम संस्कार
उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि शासन-प्रशासन की ओर से जारी एडवाइजरी का पालन करें. लॉकडाउन के चलते इस बार ईद की नमाज ईदगाह में नहीं होगी. सभी अपने घरों में ईद की नमाज अदा कर देश की अमन-चैन की दुआ मांगेंगे.