देहरादून: प्रदेश के अन्य सरकारी महकमों की तर्ज पर अब एमडीडीए भी अपनी सभी व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करने जा रहा है. इसके तहत एमडीडीए ने सबसे पहले नक्शा पास कराने की व्यवस्था को ऑनलाइन किया है. अब एमडीडीए धीरे-धीरे अपने सभी विकास कार्यों की निगरानी के लिए सभी चीजें ऑनलाइन करने जा रहा है.
व्यवस्थाओं को ऑनलाइन करने के बारे में जानकारी देते हुए एमडीडीए उपाध्यक्ष डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि ऑनलाइन मैप अप्रूवल सिस्टम कि तर्ज पर अब निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स पर भी सॉफ्टवेयर के माध्यम से नजर रखी जाएगी. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से उन ठेकेदारों और कर्मचारियों पर नजर रखी जाएगी जो निर्माणकार्य को पूरा करने में लापरवाही बरतते हैं. उन्होंने बताया इसके माध्यम से प्रोजेक्ट पूर्ण होने में हो रही लेटलतीफी की स्थिति में सम्बंधित अभियंता या प्रोजेक्ट इंचार्ज को जवाब तलब भी किया जाएगा.
पढ़ें-शरदोत्सव में आमंत्रण न मिलने पर खफा हुए हरक सिंह रावत, दिए जांच के आदेश
बता दें कि इस सॉफ्टवेयर में किसी भी प्रोजेक्ट को पूरा करने की समय सीमा रिकॉर्ड की जाएगी. ऐसे में यदि ठेकेदार या एमडीडीए कर्मचारी समय से प्रोजेक्ट पूरा नहीं करता है तो उसे जवाब तलब किया जाएगा. मामले में दोषी पाये जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी.