मसूरी: भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी ने 1 नवंबर से 4 दिसंबर तक अधिकारियों के लिए फिजिकल फिटनेस का अभियान चलाया था. इसके तहत शारीरिक दक्षता फिजिकल फिटनेस की 42 किलोमीटर की अंतिम परीक्षण दौड़ बुधवार को आयोजित की गई. दौड़ में अधिकारियों एवं जवानों के उत्साहवर्धन हेतु बल के महानिदेशक एस.एस. देसवाल भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस ने स्वयं भाग लेकर दौड़ निर्धारित समय में पूरा किया.
यह भी पढ़ें: शीतकालीन सत्र: सदन में विधायक चैंपियन को सत्तापक्ष से अलग बैठाया गया
बता दें कि बल के अधिकारियों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के प्रयोजन से प्रशिक्षण कोर्स चलाया गया. इस कोर्स में सहायक सेनानी से लेकर उपनिरीक्षक रैंक के 32 अधिकारी शामिल रहे. अधिकारियों को शारीरिक दक्षता से संबंधित विभिन्न क्रियाकलापों, लंबी व मध्यम दूरी की दौड़, रूट मार्च, माउंटेन ट्रैकिंग, माउंटेन साइकिल, राफ्टिंग, मार्शल आर्ट और विभिन्न योगिक क्रियाओं का अभ्यास कराया गया.
यह भी पढ़ें: सड़क पर रेत या बजरी डालकर किया अतिक्रमण तो पड़ेगा महंगा
भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल देश का एकमात्र ऐसा केंद्रीय सशस्त्र बल है, जो कि पूरे साल अति कठिन भौगोलिक एवं विषम मौसमी परिस्थितियों में भारत तिब्बत सीमा पर तैनात रहकर देश को अभेद्य सुरक्षा प्रदान कर रहा है. देश की अपेक्षाओं के अनुरूप अपने कर्तव्यों के निर्वहन हेतु बल के अधिकारियों एवं जवानों का शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत होना पहली शर्त है. इस मौके पर परमिंदर सिंह सैनानी प्रशासन, बेनुधर नायक सैनानी प्रशिक्षण, डा. रोहित मुख्य चिकित्सा अधिकारी अधिकारियों सहित अकादमी के समस्त अधिकारी मौजूद थे.