ETV Bharat / city

मसूरी में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर गूंजे लोकगीत, मां सुरकंडा की डोली का हुआ प्रदर्शन - State Foundation Day program in Mussoorie

मसूरी की सोमवार की शाम मन मोहने वाली थी. मौका था राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या का. लोक कलाकारों ने आंचलिक गीतों से समा बांध दिया. मां सुरकंडा देवी की डोली का प्रदर्शन हुआ तो वहां मौजूद लोग श्रद्धा से सराबोर हो गए.

state foundation day
राज्य स्थापना दिवस
author img

By

Published : Nov 9, 2021, 7:05 AM IST

मसूरी: शहर में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या देखने लायक थी. उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति ने शहीद स्थल पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें ढोल-दमाऊं आकर्षण का केंद्र रहे. लोक कलाकारों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.

इस मौके पर रुद्र महायज्ञ एवं शांति पाठ का समापन भी किया गया. मां सुरकंडा देवी की डोली को भी प्रदर्शित किया गया. भक्तजनों ने मां सुरकंडा का आशीर्वाद लिया. मसूरी में पर्यटकों ने भी लोक संस्कृति के साथ गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों का जमकर लुत्फ उठाया. उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति के अध्यक्ष कमल भंडारी ने कहा कि संस्था द्वारा सीमित संसाधनों में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में प्रदेशभर के कलाकारों ने प्रतिभाग किया.

ये भी पढ़ें: राज्य स्थापना दिवसः जानें इन 21 सालों में उत्तराखंड ने क्या खोया और क्या कुछ पाया

कमल भंडारी ने कहा कि समिति द्वारा राज्य स्थापना दिवस को सीमित संसाधनों के बाद भी मनाया जा रहा है. परंतु नगर पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से उनको किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता से राज्य स्थापना दिवस को लेकर अनुदान की मांग की गई थी, परंतु पालिका अध्यक्ष द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि आज उनको बड़ा दुख है कि पालिका प्रशासन के पास उत्तराखंड कि राज्य स्थापना दिवस मनाने के लिए फंड नहीं है.

मसूरी: शहर में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या देखने लायक थी. उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति ने शहीद स्थल पर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया था. इसमें ढोल-दमाऊं आकर्षण का केंद्र रहे. लोक कलाकारों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए.

इस मौके पर रुद्र महायज्ञ एवं शांति पाठ का समापन भी किया गया. मां सुरकंडा देवी की डोली को भी प्रदर्शित किया गया. भक्तजनों ने मां सुरकंडा का आशीर्वाद लिया. मसूरी में पर्यटकों ने भी लोक संस्कृति के साथ गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों का जमकर लुत्फ उठाया. उत्तराखंड पर्यटन एवं तीर्थाटन संरक्षण समिति के अध्यक्ष कमल भंडारी ने कहा कि संस्था द्वारा सीमित संसाधनों में राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर कार्यक्रम आयोजित किए गए. कार्यक्रम में प्रदेशभर के कलाकारों ने प्रतिभाग किया.

ये भी पढ़ें: राज्य स्थापना दिवसः जानें इन 21 सालों में उत्तराखंड ने क्या खोया और क्या कुछ पाया

कमल भंडारी ने कहा कि समिति द्वारा राज्य स्थापना दिवस को सीमित संसाधनों के बाद भी मनाया जा रहा है. परंतु नगर पालिका प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से उनको किसी प्रकार का सहयोग नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा पालिका अध्यक्ष अनुज गुप्ता से राज्य स्थापना दिवस को लेकर अनुदान की मांग की गई थी, परंतु पालिका अध्यक्ष द्वारा इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. उन्होंने कहा कि आज उनको बड़ा दुख है कि पालिका प्रशासन के पास उत्तराखंड कि राज्य स्थापना दिवस मनाने के लिए फंड नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.