मसूरी: दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है. रविवार को मसूरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस भवन में एकत्रित होकर शीला दीक्षित की फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया. इस मौके पर कांग्रेसियों ने कहा कि शीला दीक्षित कई बार मसूरी आई थी और उन्होंने हमेशा कांग्रेस को मजबूत करने के लिए काम किया गया. वहीं, सभा में मौजूद सभी लोगों ने उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.
इस मौके पर कांग्रेस की महिला प्रदेश प्रवक्ता जसबीर कौर ने कहा कि शीला दीक्षित का अचानक चले जाना कांग्रेस के लिए बहुत बड़ी क्षति है. वहीं, मसूरी के कांग्रेस उपाध्यक्ष भगवती प्रसाद कुकरेती ने कहा कि शीला दीक्षित ने दिल्ली की मुख्यमंत्री रहते हुए मॉडर्न दिल्ली बनाने में अपनी अहम भूमिका निभाई. दिल्ली में मेट्रो रेल लाने में उनकी अहम भूमिका रही.
पढ़ें: पिथौरागढ़ उपचुनाव और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा-कांग्रेस ने अलापा ये राग
वहीं, कांग्रेसियों ने कहा कि शीला दीक्षित द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए काफी काम किया गया. देश में महिलाओं को आगे बढ़ाने में उनकी अहम भूमिका रही. इस दौरान सभा में मौजूद सभी लोगों ने शीला दीक्षित की आत्मा की शांति के और उनके परिवार को हिम्मत देने की प्रार्थना की.