ETV Bharat / city

कांग्रेस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, कहा- गलत नीतियों से पहाड़ में पैर पसार रहा कोरोना - उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने गिनाई केंद्र की विफलताएं

उत्तराखंड जिस तरह से कोरोना के चक्रव्यूह में फंसता जा रहा है. उसके लिए कांग्रेस ने राज्य सरकार की नीतियों को जिम्मेदार ठहराया है.

mussoorie news
उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट का बीजेपी पर हमला.
author img

By

Published : May 24, 2020, 12:56 PM IST

Updated : May 24, 2020, 3:58 PM IST

मसूरी: प्रदेश में फैल रही कोरोना महामारी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मसूरी में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से निपटने में पूरी तरीके से विफल साबित हुई है. सरकार की गलत नीतियों के कारण पहाड़ में कोरोना पैर पसार रहा है.

उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट का बीजेपी पर हमला.

बिष्ट ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं. केंद्र की भाजपा सरकार अगर प्रवासियों को लॉकडाउन से पहले पांच दिन का समय देकर घर जाने देती तो देश में आज कोरोना से यह स्थिति नहीं होती. सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं की गई थी. जिससे मजदूर और गरीबों को सड़कों पर भटकना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश AIIMS में आज कुल 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस आये सामने

उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में लोगों को रखने के लिए व्यवस्था नहीं है. गांव में लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. प्रदेश सरकार ने ग्राम प्रधानों को मदद देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक क्वारंटाइन सेंटर के लिए उन्हें कोई मदद नहीं मिली है. जिसे लेकर ग्राम प्रधानों ने सरकार के खिलाफ धरना भी दिया. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार प्रधानों का अपमान ना करे बल्कि उनकी मदद करे.

बिष्ट ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को प्रदेश में लाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी के निर्देशों पर यूपी बोर्ड में एक हजार बसें खड़ी की थी, लेकिन योगी सरकार ने उन बसों में प्रवासियों को भेजने के बजाय बसों के मालिक, चालक और कंडक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लालू को जेल में डाल दिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मजदूरों का दुख बांटने गए थे, जिससे मजदूरों की मदद करने का हल निकाला जा सके. वहीं मयावती के बयान से राहुल गांधी पर नाटक करने का आरोप लगाया गया है.

मसूरी: प्रदेश में फैल रही कोरोना महामारी को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट ने मसूरी में ईटीवी भारत से खास बातचीत की. बिष्ट ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से निपटने में पूरी तरीके से विफल साबित हुई है. सरकार की गलत नीतियों के कारण पहाड़ में कोरोना पैर पसार रहा है.

उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट का बीजेपी पर हमला.

बिष्ट ने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अन्य राज्यों से आ रहे प्रवासी सड़कों पर भटकने को मजबूर हैं. केंद्र की भाजपा सरकार अगर प्रवासियों को लॉकडाउन से पहले पांच दिन का समय देकर घर जाने देती तो देश में आज कोरोना से यह स्थिति नहीं होती. सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कोई तैयारी नहीं की गई थी. जिससे मजदूर और गरीबों को सड़कों पर भटकना पड़ रहा है.

यह भी पढ़ें: ऋषिकेश AIIMS में आज कुल 10 नए कोरोना पॉजिटिव केस आये सामने

उन्होंने कहा कि क्वारंटाइन सेंटर में लोगों को रखने के लिए व्यवस्था नहीं है. गांव में लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं. प्रदेश सरकार ने ग्राम प्रधानों को मदद देने की बात कही थी, लेकिन अभी तक क्वारंटाइन सेंटर के लिए उन्हें कोई मदद नहीं मिली है. जिसे लेकर ग्राम प्रधानों ने सरकार के खिलाफ धरना भी दिया. उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि सरकार प्रधानों का अपमान ना करे बल्कि उनकी मदद करे.

बिष्ट ने कहा कि प्रवासी मजदूरों को प्रदेश में लाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने प्रियंका गांधी के निर्देशों पर यूपी बोर्ड में एक हजार बसें खड़ी की थी, लेकिन योगी सरकार ने उन बसों में प्रवासियों को भेजने के बजाय बसों के मालिक, चालक और कंडक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लालू को जेल में डाल दिया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि राहुल गांधी मजदूरों का दुख बांटने गए थे, जिससे मजदूरों की मदद करने का हल निकाला जा सके. वहीं मयावती के बयान से राहुल गांधी पर नाटक करने का आरोप लगाया गया है.

Last Updated : May 24, 2020, 3:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.