मसूरी: इन दिनों कोरोना को लेकर पुलिस प्रशासन काफी सख्ती बरत रहा है. ऐसे में शहर के कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल ने एसडीएम मसूरी को ज्ञापन देकर लाॅकडाउन के दौरान दुकानदारों पर की जा कार्रवाई में ढिलाई बरतने की मांग की. उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि अगर किसी दुकानदार की पत्रावली में कोई कमी लगती है, तो उन्हें 30 जून तक छूट दी जाए.
वहीं, प्रशासन द्वारा इस पर लगातार कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन ने व्यापारियों और दुकानदारों की कमर तोड़ कर रख दी है. व्यवसाय बुरी तरह प्रभावित हो गया है. व्यवासायी परेशान हैं. ऐसे में उनपर कार्रवाई होने से वह काफी परेशान हैं. उन्होंने कहा कि एसडीएम मसूरी लाॅकडाउन और ज्यादा दामों में सामान बेचने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करें, लेकिन साथ ही उसमें कुछ स्थिलता जरूर बरते.
यह भी पढ़ें: पंचायती राज दिवस पर मिलिए रूपा देवी से, महिलाओं को ऐसे कर रहीं सशक्त
वहीं, एसडीएम मसूरी वरुण चौधरी ने कहा कि उनके द्वारा लगातार दुकानदारों से लाॅकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का आग्रह किया जा रहा है. ऐसे में अगर उसके बाद भी कोई पालन नहीं करता है तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. वहीं, दूसरी ओर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने मसूरी के कांग्रेस अध्यक्ष गौरव अग्रवाल पर व्यापारियों को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष लाॅकडाउन को लेकर की जा रही कार्रवाई पर राजनीति कर रहे हैं, जबकि सभी व्यापारी प्रशासन के साथ हैं.