ETV Bharat / city

गहरी खाई में गिरी कार, पुलिस रातभर करती रही रेस्क्यू, घर मिला चालक - मसूरी में खाई में गिरी कार

मसूरी में बीती रात हाथीपांव रोड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी.  सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और आईटीबीपी ने सर्च अभियान चलाया.

मसूरी
author img

By

Published : Feb 3, 2019, 11:46 PM IST

मसूरी: बीती रात हाथीपांव रोड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और आईटीबीपी ने सर्च अभियान चलाया. लेकिन पुलिस को न तो कार चालक मिला और न ही कोई सवारी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि कार स्वामी सकुशल अपने घर पहुंच गया है.

मसूरी
undefined

घटना बीती रात कि है जब एक कार अनियंत्रित होकर हाथीपांव रोड पर वासाघाट के पास खाई में गिर गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और आईटीबीपी ने सुबह 4 बजे तक सर्च अभियान चलाया. लेकिन न तो कार चालक और न ही किसी सवारी का पता लग. जिसके बाद पुलिस ने कार के नम्बर से कार स्वामी का पता लगाया. पुलिस को जानकारी मिली की कार स्वामी का नाम संजय है और वो देहरादून के डिफेंस कॉलोनी का रहने वाला है. पूछताछ की तो पता चला की कार स्वामी संजय सकुशल अपने घर देहरादून पहुंच गया है.

पढ़ें: कुमाऊं फर्जी डिग्री मामला: गिरोह के भंड़ाफोड़ के लिए देशभर में होगी छापेमारी

पुलिस के अनुसार कार स्वामी ने बताया कि वो वासाघाट के पास शौच करने के लिए कार से नीचे उतरा था, तभी कार अपने आप चलने लगी और खाई में गिर गई. जिसके बाद संजय लिफ्ट लेकर देहरादून अपने घर पहुंच गया. वहीं एसएसआई विजय भारती ने बताया कि संजय घटना से घबरा गया था, इसलिए उसने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

undefined

मसूरी: बीती रात हाथीपांव रोड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और आईटीबीपी ने सर्च अभियान चलाया. लेकिन पुलिस को न तो कार चालक मिला और न ही कोई सवारी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि कार स्वामी सकुशल अपने घर पहुंच गया है.

मसूरी
undefined

घटना बीती रात कि है जब एक कार अनियंत्रित होकर हाथीपांव रोड पर वासाघाट के पास खाई में गिर गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और आईटीबीपी ने सुबह 4 बजे तक सर्च अभियान चलाया. लेकिन न तो कार चालक और न ही किसी सवारी का पता लग. जिसके बाद पुलिस ने कार के नम्बर से कार स्वामी का पता लगाया. पुलिस को जानकारी मिली की कार स्वामी का नाम संजय है और वो देहरादून के डिफेंस कॉलोनी का रहने वाला है. पूछताछ की तो पता चला की कार स्वामी संजय सकुशल अपने घर देहरादून पहुंच गया है.

पढ़ें: कुमाऊं फर्जी डिग्री मामला: गिरोह के भंड़ाफोड़ के लिए देशभर में होगी छापेमारी

पुलिस के अनुसार कार स्वामी ने बताया कि वो वासाघाट के पास शौच करने के लिए कार से नीचे उतरा था, तभी कार अपने आप चलने लगी और खाई में गिर गई. जिसके बाद संजय लिफ्ट लेकर देहरादून अपने घर पहुंच गया. वहीं एसएसआई विजय भारती ने बताया कि संजय घटना से घबरा गया था, इसलिए उसने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

undefined

On Sun, Feb 3, 2019, 5:43 PM DHEERAJ SINGH SAJWAN <dheeraj.sajwan@etvbharat.com wrote:
Note- photo attached on mail

रिपोर्ट - धीरज सजवाण
टॉप- देहरादून/दिल्ली


टीबी मुक्त भारत के संकल्प के साथ मैदान में उतरे कई विधायक, मंत्री और जीते भी

इण्डिया vs टीबी क्रिकेट मैच में उत्तराखण्ड सीएम इलेवन व दिल्ली सीएम इलेवन क्रिकेट टीमों के बीच प्रर्दशन मैच में उत्तराखण्ड सीएम इलेवन ने की जीत दर्ज।

रविवार को नई दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय टीबी मुक्त भारत शिखर सम्मेलन-2019 और इण्डिया vs टीबी क्रिकेट प्रतियोगता का शुभारम्भ केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री  जगत प्रकाश नड्डा, उत्तराखण्ड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत और सांसद अनुराग ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
उत्तराखण्ड कें वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने अपने सम्बोधन मे इण्डिया  vs टीबी क्रिकेट मैच में सम्मिलित प्रतिभागी व इस महा अभियान से जुडे सहयोगी सभी बन्धुओं का अभिन्नदन करते हुये कहा कि “टीबी हारेगा देश जीतेगा” इस मुहिम को आगे बढ़ाने के लिये सांसद अनुराग ठाकुर ने जिस संजीदगी के साथ इसकी पहल की है उसमें उत्तराखण्ड सरकार भी उनके इस अभियान में कंधे से कंधा मिलाकर साथ चल रही है। 
वित्त मंत्री पंत ने कहा कि जहाँ भारत सरकार वर्ष 2025 तक इस देश को क्षय रोग मुक्त कराना चाहती है उत्तराखण्ड सरकार ने वर्ष 2024 तक उत्तराखण्ड राज्य को क्षय रोग मुक्त करने का संकल्प लिया हैं। उन्होनें कहा कि उत्तराखण्ड राज्य की जनसंख्या लगभग 1 करोड़ है जिसमें वर्ष 2018 में टीबी रोग से पीडित 22131 व्यक्तियों की पहचान कीे गई, जिसमें से 539 व्यक्तियों की एमडीआर( Mutli Drug Resistant TB  ) से पीडित है जिनको उत्तराखण्ड सरकार की निगरानी में ध्यान पूर्वक उपचार किया जा रहा है व उत्तराखण्ड सरकार मल्टी-टारगेट थेरेपी के तहत बेहतर सुविधा उपलब्ध करा रही है। 
 उन्होंने कहा कि इस महाअभियान में महत्वपूर्ण तरीके से कार्यान्वित करने के लिये जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से राज्य में जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, राज्य सरकार वर्ष 2024 तक उत्तराखण्ड राज्य की भूमि को क्षय रोग मुक्त करने के संकल्प में सफल होगी। 
उक्त कार्यक्रम में केन्द्रीय राज्य नागरिक उड्डयन मंत्री श्री जयंत सिन्हा द्वारा उत्तराखण्ड सीएम इलेवन टीम के सदस्यों को स्मृति चिन्ह् प्रदान किये गये।
इण्डिया  vs   टीबी क्रिकेट मैच में उत्तराखण्ड सीएम इलेवन व दिल्ली सीएम इलेवन क्रिकेट टीमों के मध्य प्रर्दशन मैच में उत्तराखण्ड सीएम इलेवन ने जीत दर्ज की। मैन आॅफ द मैच से सितारगंज विधायक सौरभ बहुगुणा को सम्मानित किया गया।
 आपको बता दें कि उत्तराखण्ड सीएम इलेवन का नेतृत्व उत्तराखण्ड के वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने किया। उत्तराखण्ड सीएम इलेवन टीम में प्रकाश पंत, विधायक विनोद कण्डारी, मुकेश कोली, सौरभ बहुगुणा, सुरेन्द्र सिंह जीना, धन सिंह नेगी, व पुलिस महानिरीक्षक अमित सिन्हा, संजय गुन्जयाल, प्रभारी सचिव आशीष जोशी, बृजेश कुमार संत, जिलाधिकारी रूद्रप्रयाग मंगेश घिल्डियाल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार जन्मजेय खन्डूरी थे।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.