मसूरी: बीती रात हाथीपांव रोड के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और आईटीबीपी ने सर्च अभियान चलाया. लेकिन पुलिस को न तो कार चालक मिला और न ही कोई सवारी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि कार स्वामी सकुशल अपने घर पहुंच गया है.
घटना बीती रात कि है जब एक कार अनियंत्रित होकर हाथीपांव रोड पर वासाघाट के पास खाई में गिर गई. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और आईटीबीपी ने सुबह 4 बजे तक सर्च अभियान चलाया. लेकिन न तो कार चालक और न ही किसी सवारी का पता लग. जिसके बाद पुलिस ने कार के नम्बर से कार स्वामी का पता लगाया. पुलिस को जानकारी मिली की कार स्वामी का नाम संजय है और वो देहरादून के डिफेंस कॉलोनी का रहने वाला है. पूछताछ की तो पता चला की कार स्वामी संजय सकुशल अपने घर देहरादून पहुंच गया है.
पढ़ें: कुमाऊं फर्जी डिग्री मामला: गिरोह के भंड़ाफोड़ के लिए देशभर में होगी छापेमारी
पुलिस के अनुसार कार स्वामी ने बताया कि वो वासाघाट के पास शौच करने के लिए कार से नीचे उतरा था, तभी कार अपने आप चलने लगी और खाई में गिर गई. जिसके बाद संजय लिफ्ट लेकर देहरादून अपने घर पहुंच गया. वहीं एसएसआई विजय भारती ने बताया कि संजय घटना से घबरा गया था, इसलिए उसने इसकी सूचना पुलिस को नहीं दी. फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.