मसूरी: भाजपा मंडल ने सोमवार को मसूरी में पंडित दीनदयाल उपाध्याय की पुण्य तिथि पर समर्पण दिवस मनाया. इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित कर पार्टी को मजबूत करने के लिए अंशदान किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष शमशेर पुंडीर ने बताया कि पार्टी ने समर्पण दिवस को प्रदेश के सभी बूथों पर मनाया और गरीब वर्गों के लिए संचालित योजनाओं पर चर्चा की.
ईटीवी भारत के संवाददाता सुनिल सोनकर से खास बातचीत के दौरान शमशेर पुंडीर ने बताया कि RSS विचारधारा वाले दीनदयाल उपाध्याय ने जो कुछ भी पार्टी को मजबूत करने के लिए किया था उसको अमल में लाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही उनकी पुण्य तिथि पर की गई बैठकों के दौरान चर्चा की गई कि आखिर कैसे गरीब वर्गों के लिए चलाये गए अभियानों को घर-घर तक पहुंचाया जाये.
शमशेर ने बताया कि भाजपा का मकसद यही है कि दीनदयाल उपाध्याय द्वारा दिये गए दिशानिर्देशों का पालन करते हुए हर वर्ग को साथ लेकर चलें. उन्होंने कहा कि पार्टी को और ज्यादा मजबूती देने के लिए दीनदयाल उपाध्याय के पुण्य तिथि के अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने अंशदान किया.
वहीं लोकसभा चुनाव को लेकर शमशेर ने बताया कि 2019 के रण के लिए सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी कमर कस ली है. सभी नई ऊर्जा के साथ पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. इसलिए भाजपा कि जीत भी सुनिश्चित है. पांचों सीटों पर 2014 की तरह ही भाजपा फिर से जीत हासिल करेगी.