काशीपुर: कोरोना वायरस के चलते प्रदेश में चल रहे लॉकडाउन के बीच मुख्यमंत्री राहत सामाग्री तथा आपदा राहत सामग्री के पारदर्शिता पूर्ण वितरण के लिए नगर निगम ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों और शिक्षकों के साथ मीटिंग की. जिसमें उन्हें सामग्री के पारदर्शिता पूर्ण वितरण का प्रशिक्षण देकर उन्हें उनके क्षेत्रों में रवाना किया.
नगर निगम सभागार में आयोजित किये गये इस प्रशिक्षण शिविर में 5 दर्जन से अधिक शिक्षकों ने प्रतिभाग किया. इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी आरएस नेगी, नगर आयुक्त प्रकाश चन्द्र और एसएनए आलोक उनियाल मौजूद रहे. इस दौरान नगर आयुक्त प्रकाश चंद्र ने बताया कि 16 अप्रैल तक शहर भर में आपदा राहत सामग्री तथा मुख्यमंत्री राहत सामग्री के साढ़े 5 हजार पैकेट गरीबों में वितरित किए जा चुके हैं. जिसके बाद अब नगर निगम 70 टीचर्स की टीम बनाकर उन्हें उनके क्षेत्रों में रवाना कर रही है.
पढ़ें- कोरोना इफेक्ट: चारधाम यात्रा पर संकट के बादल, व्यवसायियों को सता रही ये चिंता
नगर आयुक्त प्रकाश चन्द्र ने बताया कि इन सभी शिक्षकों को निर्देशित किया गया है कि वह ऐसे लोगों की लिस्ट बना कर दें, जिनके पास अब तक किसी भी कारण से राहत सामाग्री नहीं पहुंच पायी है. टीचरों के द्वारा ऐसे लोगों के चिन्हीकरण की लिस्ट मिलने के बाद 19 अप्रैल ऐसे जरूरतमंद लोगों तक राहत सामाग्री वितरित करने का काम शुरू कर दिया जाएगा.