काशीपुर : प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने काशीपुर में प्रेस वार्ता का आयोजन किया. इस दौरान नवीन वर्मा ने प्रदेश भर में होने वाले चुनावों को निष्पक्ष रूप से सम्पन्न करवाने के लिए कमर कसने की बात कही.
रामनगर रोड स्थित मीडिया सेन्टर कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि संगठन को इतना मजबूत बनाना कि मुख्यमंत्री और प्रदेश सरकार तक व्यापारियों की समस्याएं मजबूती के साथ रख सकें. इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवाओं के जोश और अनुभवियों के अनुभव को साथ लेकर चलेंगे.
यह भी पढ़ें-अजय भट्ट की अगुवाई में CAA समर्थन रैली में उमड़ा जनसैलाब, कांग्रेस MLA ने बताया सत्ता का दुरुपयोग
कार्यकारिणी का गठन जनवरी माह में पूरा हो जाएगा. मुख्यमंत्री से मिलकर व्यापारी कल्याण कोष के गठन और आपदा प्रभावित व्यापारियों के पुनर्विस्थापित करने की बात की गयी है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा लागू की गई नीतियां यहां के अनुकूल नहीं हैं.
उन्होंने कहा कि विदेशी कंपनियों को आमंत्रण देने और ऑनलाइन व्यापार से गृह और कुटीर उद्योग समाप्त हो रहे हैं. उन्होंने प्रदेश भर में महिला व्यापरियों को साथ लेकर चलने और महिला व्यापार मंडल की कवायद तेज करने की वकालत की.
यह भी पढ़ें-जसपुर: CAA के समर्थन में रैली का आयोजन, लोगों ने जमकर लगाए नारे
उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों द्वारा व्यापारियों का शोषण कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हमारा व्यापारी जितना ईमानदार है उतने हमारे अधिकारी बेईमान हैं .