ETV Bharat / city

काशीपुर: मतगणना केंद्र पर हाईकोर्ट के आदेश हवा में, जमकर हुआ सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल - Kashipur Latest News

काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी केंद्र में मतगणना के दौरान हाईकोर्ट के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं. यहां मतगणना में तैनात कर्मियों तथा सुरक्षाकर्मियों के लिए सुबह नाश्ते से लेकर दिन के खाने तथा अन्य प्रकार की व्यवस्थाओं में जमकर सिंगल प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ.

मतगणना केंद्र पर हाईकोर्ट के आदेश की उड़ाई गई धज्जियां.
author img

By

Published : Oct 22, 2019, 4:40 PM IST

Updated : Oct 22, 2019, 5:01 PM IST

काशीपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना के दौरान काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी केंद्र में जमकर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ. जिस पर वहां मौजूद किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की नजर नहीं पड़ी. जिसका नतीजा है कि मतगणना केंद्र के बाहर बड़ी मात्रा में भोजन के पैकेट्स,प्लास्टिक के चम्मच, ग्लास के अलावा प्लास्टिक की बोतलें पड़ी हुई हैं. ये सब ऐसे समय में हुआ है जब हाईकोर्ट की ओर से राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन के साथ-साथ थर्माकोल के ग्लास और प्लेट पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं.

मतगणना केंद्र पर हाईकोर्ट के आदेश की उड़ाई गई धज्जियां.

काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी केंद्र में मतगणना के दौरान हाईकोर्ट के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. यहां मतगणना में तैनात कर्मियों तथा सुरक्षाकर्मियों के लिए सुबह नाश्ते से लेकर दिन के खाने तथा अन्य प्रकार की व्यवस्थाओं में जमकर सिंगल प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ.

पढ़ें-आखिर इस दीपावली पर क्यों मायूस हैं राजस्थान से आए टेराकोटा कारीगर?

ये सारी व्यवस्थाएं खाद्य पूर्ति अधिकारी आशुतोष भट्ट की देखरेख में की गई थी. खाने की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार ने अपनी सुविधा और सहूलियतों को देखते हुए प्लास्टिक पैक खाने को मतगणना केंद्रों पर भेजा. ऐसा नहीं था कि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की इस पर नजर नहीं पड़ी. बावजूद इसके यहां बे रोक-टोक सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल होता रहा. जो कि मतगणना के बाद अभी यहां बिखरा पड़ा है.

पढ़ें-NIT श्रीनगर में उत्तराखंड को मिलेगी 50 प्रतिशत सीटें, हरदा को भी दिया करारा जवाब

बता दें कि हाईकोर्ट की ओर से राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन, प्लास्टिक की प्लेट, कटोरी, ग्लास के साथ-साथ थर्माकोल से बने सामान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए नगर निगम, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं द्वारा लगातार इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं जब वहां मौजूद अधिकारियों से इस बारे में जानकारी मांगी गई तो वह कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए. वहीं नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी ने मतगणना में व्यस्त होने के चलते काशीपुर से बाहर होने का हवाला देते हुए फोन पर बताया कि इस मामले में जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

काशीपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना के दौरान काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी केंद्र में जमकर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ. जिस पर वहां मौजूद किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की नजर नहीं पड़ी. जिसका नतीजा है कि मतगणना केंद्र के बाहर बड़ी मात्रा में भोजन के पैकेट्स,प्लास्टिक के चम्मच, ग्लास के अलावा प्लास्टिक की बोतलें पड़ी हुई हैं. ये सब ऐसे समय में हुआ है जब हाईकोर्ट की ओर से राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन के साथ-साथ थर्माकोल के ग्लास और प्लेट पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं.

मतगणना केंद्र पर हाईकोर्ट के आदेश की उड़ाई गई धज्जियां.

काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी केंद्र में मतगणना के दौरान हाईकोर्ट के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. यहां मतगणना में तैनात कर्मियों तथा सुरक्षाकर्मियों के लिए सुबह नाश्ते से लेकर दिन के खाने तथा अन्य प्रकार की व्यवस्थाओं में जमकर सिंगल प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ.

पढ़ें-आखिर इस दीपावली पर क्यों मायूस हैं राजस्थान से आए टेराकोटा कारीगर?

ये सारी व्यवस्थाएं खाद्य पूर्ति अधिकारी आशुतोष भट्ट की देखरेख में की गई थी. खाने की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार ने अपनी सुविधा और सहूलियतों को देखते हुए प्लास्टिक पैक खाने को मतगणना केंद्रों पर भेजा. ऐसा नहीं था कि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की इस पर नजर नहीं पड़ी. बावजूद इसके यहां बे रोक-टोक सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल होता रहा. जो कि मतगणना के बाद अभी यहां बिखरा पड़ा है.

पढ़ें-NIT श्रीनगर में उत्तराखंड को मिलेगी 50 प्रतिशत सीटें, हरदा को भी दिया करारा जवाब

बता दें कि हाईकोर्ट की ओर से राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन, प्लास्टिक की प्लेट, कटोरी, ग्लास के साथ-साथ थर्माकोल से बने सामान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए नगर निगम, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं द्वारा लगातार इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं जब वहां मौजूद अधिकारियों से इस बारे में जानकारी मांगी गई तो वह कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए. वहीं नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी ने मतगणना में व्यस्त होने के चलते काशीपुर से बाहर होने का हवाला देते हुए फोन पर बताया कि इस मामले में जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.

Intro:


Summary- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के तहत काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी में चल रही पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान सिंगल यूज़ प्लास्टिक का जमकर इस्तेमाल हुआ। इस पर वहां मौजूद किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की नजर नहीं पड़ी जिससे चलते मतगणना स्थल पर सिंगल न्यूज़ प्लास्टिक का जमकर इस्तेमाल किया गया।

एंकर- त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के तहत काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी मैं चल रही पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान सिंगल यूज़ प्लास्टिक का जमकर इस्तेमाल हुआ इस पर वहां मौजूद किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की नजर नहीं पड़ी जिससे चलते मतगणना स्थल पर सिंगल न्यूज़ प्लास्टिक का जमकर इस्तेमाल किया गया।
Body:वीओ- काशीपुर महमूदाबाद रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में कल सुबह 8:00 बजे से पंचायत चुनाव के काशीपुर विकासखंड की मतगणना का कार्य शुरू हुआ जिसके बाद नाश्ते से लेकर मतगणना में तैनात कर्मियों तथा सुरक्षाकर्मियों और अन्य लोगों के लिए खाने आदि की व्यवस्था खाद्य पूर्ति अधिकारी आशुतोष भट्ट की देखरेख में की गई थी। इस दौरान ठेकेदार के द्वारा भोजन के पैकेट्स में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के रूप में चम्मच तथा गिलास के अलावा ठंडे पानी की बोतलों के रूप में बिसलेरी की प्लास्टिक की बोतलें जमकर इस्तेमाल की गई। मतगणना के दौरान ऐसा तब हुआ जब हाईकोर्ट की ओर से राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन, प्लास्टिक की प्लेट कटोरी गिलास के साथ साथ थर्माकोल के गिलास प्लेट आदि पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है और नगर निगम, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं के द्वारा बिरहा बिस्तर पर अभियान चलाए जा रहे हैं। मंडी परिसर में जिस जगह कल मतगणना के पंडाल लगे थे आज वहां डिस्पोजल थर्माकोल के भोजन थाल प्लास्टिक की बोतल प्लास्टिक के गिलास के अलावा कुछ नहीं है। और है तो बस कूड़ा बीनने वाले। ग्राम सरवन खेड़ा के कूड़ा बीनने वाले महबूब ने बताया कि वे यहां अखबार बीनने आए हैं और अखबार ही बीन रहे हैं लेकिन उन्हें इसके अलावा प्लास्टिक की बोतल प्लास्टिक के गिलास चम्मच थर्माकोल की भोजन थाल आदि भी मिले हैं क्योंकि उनका काम अखबार की रद्दी एकत्र करके बेचना है इसलिए वह अखबार की रद्दी ही बीन रहे हैं।
वीओ- काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति में चल रही मतगणना के दौरान अधिकारियों की देखरेख में खुलेआम प्लास्टिक के पानी के गिलास पानी की बोतलें तथा प्लास्टिक की चम्मच आदि का जमकर इस्तेमाल किया गया जोकि हाईकोर्ट के आदेशों की अवहेलना है। जब वहां मौजूद अधिकारियों से इस बारे में जानकारी मांगी गई तो वह कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए क्योंकि यह सब उन्हीं की नाक के नीचे चल रहा था। वहीं नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त वंशीधर तिवारी ने मतगणना में व्यस्त होने के चलते काशीपुर से बाहर होने का हवाला देते हुए फोन पर बताया कि इस मामले में जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जुर्माना वसूला जाएगा।
बाइट- महबूब, कूड़ा बीनने वालाConclusion:
Last Updated : Oct 22, 2019, 5:01 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.