काशीपुर: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मतगणना के दौरान काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी केंद्र में जमकर सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ. जिस पर वहां मौजूद किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की नजर नहीं पड़ी. जिसका नतीजा है कि मतगणना केंद्र के बाहर बड़ी मात्रा में भोजन के पैकेट्स,प्लास्टिक के चम्मच, ग्लास के अलावा प्लास्टिक की बोतलें पड़ी हुई हैं. ये सब ऐसे समय में हुआ है जब हाईकोर्ट की ओर से राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन के साथ-साथ थर्माकोल के ग्लास और प्लेट पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं.
काशीपुर के मुरादाबाद रोड स्थित कृषि उत्पादन मंडी केंद्र में मतगणना के दौरान हाईकोर्ट के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई. यहां मतगणना में तैनात कर्मियों तथा सुरक्षाकर्मियों के लिए सुबह नाश्ते से लेकर दिन के खाने तथा अन्य प्रकार की व्यवस्थाओं में जमकर सिंगल प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ.
पढ़ें-आखिर इस दीपावली पर क्यों मायूस हैं राजस्थान से आए टेराकोटा कारीगर?
ये सारी व्यवस्थाएं खाद्य पूर्ति अधिकारी आशुतोष भट्ट की देखरेख में की गई थी. खाने की आपूर्ति करने वाले ठेकेदार ने अपनी सुविधा और सहूलियतों को देखते हुए प्लास्टिक पैक खाने को मतगणना केंद्रों पर भेजा. ऐसा नहीं था कि किसी भी प्रशासनिक अधिकारी की इस पर नजर नहीं पड़ी. बावजूद इसके यहां बे रोक-टोक सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल होता रहा. जो कि मतगणना के बाद अभी यहां बिखरा पड़ा है.
पढ़ें-NIT श्रीनगर में उत्तराखंड को मिलेगी 50 प्रतिशत सीटें, हरदा को भी दिया करारा जवाब
बता दें कि हाईकोर्ट की ओर से राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक, पॉलीथिन, प्लास्टिक की प्लेट, कटोरी, ग्लास के साथ-साथ थर्माकोल से बने सामान पूर्ण रूप से प्रतिबंधित है. इसके अलावा सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए नगर निगम, नगर पंचायतों और नगर पालिकाओं द्वारा लगातार इसके लिए अभियान चलाया जा रहा है. वहीं जब वहां मौजूद अधिकारियों से इस बारे में जानकारी मांगी गई तो वह कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से बचते दिखाई दिए. वहीं नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त बंशीधर तिवारी ने मतगणना में व्यस्त होने के चलते काशीपुर से बाहर होने का हवाला देते हुए फोन पर बताया कि इस मामले में जांच कर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करेंगे.