काशीपुर: बाजपुर नगर निकाय चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी गुरजीत सिंह के समर्थन में बुधवार को एक जनसभा का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने शिरकत की.
बता दें कि बाजपुर नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस ने गुरजीत सिंह को अध्यक्ष पद पर उतारा है. जिनके समर्थन में जनसभा का आयोजन किया गया. जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पदाधिकारियों ने प्रत्याशी को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए जनता से अपील की.
ये भी पढ़े: मामूली विवाद में तमंचे से झोंका फायर, युवक की हालत नाजुक
इस दौरान कांग्रेस राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा .उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी लोकतंत्र को बचाने के लिए लड़ाई लड़ रही है. साथ ही कहा कि हम जनता की आवाज बनकर फिर से सत्ता में आएंगे और भारतीय जनता पार्टी को करारा जवाब देंगे.