लूट की झूठी सूचना देने पर पुलिस ने किया व्यापारी को गिरफ्तार - Kotwal Devendra Gaurav
पुलिस ने एक व्यापारी को लूट की झूठी सूचना देने पर गिरफ्तार किया है. व्यापारी को उधार के पैसे न देने पड़े इसके लिए उसने यह झूठी साजिश रची थी.
काशीपुर: कोतवाली पुलिस ने गाड़ी और 10 लाख नकदी लूट की झूठी सूचना देने के आरोप में एक व्यापारी को हिरासत में लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
दरअसल, गाजियाबाद के कविनगर निवासी व्यापारी अशोक वासुदेवा ने टांडा उज्जैन चौकी पहुंच कर चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार को मुरादाबाद रोड पर गाड़ी और उसमें रखें 10 लाख रुपए दो बाइक सवारों द्वारा लूट लिए जाने की शिकायत दर्ज करवाई. प्रभारी कोतवाल देवेंद्र गौरव, टांडा चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार, कटोराताल चौकी इंचार्ज ओमप्रकाश जब घटना की छानबीन की. पुलिस ने व्यापारी द्वारा बताए गए घटनास्थल की सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखा तो आरोप झूठे पाए गए.
पढ़ें: कांग्रेस पर मदन कौशिक का तंज, कहा- वैक्सीन न लगाने वाले कांग्रेसियों के लिए रखें उपवास
पुलिस ने अन्य स्रोतों से घटना की सच्चाई जानने का प्रयास किया. देर रात पुलिस ने व्यापारी को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो व्यापारी ने बताया कि उसे काशीपुर में रहने वाली उसकी बहन से कुछ रुपए उधार लिए थे.
उधार न चुकाने पड़े इसलिए रची झूठी साजिश
लॉकडाउन में जब पैसे खर्च हो गए और व्यापारी से बीते दिनों उसकी बहन ने पैसे वापस मांगे तो उसे कुछ नहीं सूझा और उसने साजिश रची. व्यापारी ने अपनी गाड़ी को काशीपुर के पहले रास्ते पर खड़ा कर दिया और ई-रिक्शा से चौकी पहुंच गया. व्यापारी को पैसा वापस न करना पड़े इसलिए उसने लूट की झूठी कहानी गढ़ी. व्यापारी के खिलाफ पुलिस को गुमराह करने और झूठी सूचना देने का मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है.