काशीपुर: जेएनयू प्रकरण में छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी समेत कई अन्य के नाम उजागर होने के बाद देश की राजनीति उफान पर है. इसी को लेकर नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा संसदीय सीट के सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को काशीपुर में मीडिया से मुखातिब होते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला है.
बता दें कि जनपद में रामनगर रोड स्थित मीडिया सेंटर के कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान अजय भट्ट ने कहा कि शुक्रवार को जो जेएनयू में हुआ है, उससे कांग्रेस समेत पूरे देश का विपक्ष बेनकाब हुआ है. साथ ही कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दल भी देश में अराजकता फैलाने का काम कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: मेडिकल टूरिज्म का हब बनेगा ऋषिकेश AIIMS, विदेशों से भी सस्ता होगा इलाज
भट्ट ने विपक्ष को बचकाना और गैर जिम्मेदाराना करार दिया है. साथ ही उनका कहना है कि कांग्रेस समेत अन्य विपक्ष दल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार को बदनाम करना चाहते हैं. जिनके मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा. वहीं, इस मौके पर उन्होंने कहा कि रुद्रपुर में जल्द ही एम्स का निर्माण शुरू किया जाएगा. जिसके लिए केंद्र से साढ़े 18 करोड़ रुपए की स्वीकृति मिल गई है. साथ ही इस मेडिकल कॉलेज में 300 बेड की व्यवस्था होगी.