काशीपुर: जिले में आईटीआई थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. विवाहिता ने कमरे में कुंडे के सहारे गले में रस्सी डालकर आत्महत्या का यह कदम उठाया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
बता दें कि आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम गिन्नी खेड़ा निवासी 43 वर्षीय विवाहिता ने शाम 5 बजे कमरे में कुंडी के सहारे गले में रस्सी का फंदा डालकर आत्महत्या कर ली. जिस समय महिला ने यह कदम उठाया उस समय परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर किसी काम से गए हुए थे.
यह भी पढ़ें: काशीपुर पुलिस ने 7 तमंचों के साथ पकड़े अवैध असलहों के दो सौदागर
वहीं जब मृतका की बेटी ने मां को फंदे पर लटका देखा तो वह चीख-पुकार करने लगी. बेटी की चीख सुनकर आस-पड़ोस के लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.