काशीपुरः लॉकडाउन का असर यातायात पर भी साफ देखा जा रहा है. उत्तराखंड परिवहन निगम के काशीपुर रोडवेज डिपो और रेलवे स्टेशन को इस एक महीने के लॉकडॉउन में करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है.
रोडवेज को 14 करोड़ रुपये की चपत
उत्तराखंड परिवहन निगम के काशीपुर डिपो को एक महीने में लॉकडाउन के चलते 14 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. काशीपुर डिपो में वर्तमान में 43 बसों का बेड़ा है. यहां से हरिद्वार, देहरादून, हल्द्वानी, टनकपुर, बरेली, लखनऊ, चंडीगढ़, मेरठ, दिल्ली और जयपुर स्टेशनों के लिए बसों का संचालन होता है. जहां सामान्य सीजन में हर स्टेशन से रोजाना करीब 5 लाख रुपये की आय होती है, जबकि सीजन में यह आंकड़ा बढ़कर 6 लाख रुपये से ऊपर तक पहुंच जाता है.
रेलवे को पौने दो करोड़ से ज्यादा का नुकसान
काशीपुर के रेलवे स्टेशन से ट्रेनों का संचालन बंद होने से पौने दो करोड़ से ज्यादा का नुकसान हो चुका है. यहां से 8 जोड़ी एक्सप्रेस और 7 जोड़ी पैसेंजर ट्रेन हैं, जो रामनगर से जैसलमेर, बांद्रा, चंडीगढ़, आगरा फोर्ट, दिल्ली, हरिद्वार, अमृतसर, मुरादाबाद, लालकुआं, बरेली तक जाती हैं.
पढ़ें- राजधानी में स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल, मरीज की मदद को आगे आया ETV BHARAT
रेलवे को नुकसान
- आरक्षित टिकट- 62 लाख 77 हज़ार 500 रुपये.
- अनारक्षित टिकट- 1 करोड़ 10 लाख 75 हजार 649 रुपये.
- पार्सल- 5 लाख 95 हजार 665 रुपये.
- खानपान- 1 लाख 4 हजार 500 रुपये.
- पार्किंग- 61 हजार 740 रुपये.
रेलवे के मुख्य वाणिज्य निरीक्षक ओमप्रकाश की मानें तो कोरोना वायरस के चलते चल रहे लॉकडाउन से 1 करोड़ 85 लाख 15 हजार 54 रुपये का नुकसान हुआ है.