काशीपुर: आज के दौर में सोशल मीडिया की अपनी अलग ही भूमिका है. बात अगर इसके इस्तेमाल की करें तो जहां ये सूचनाओं को पहचाने में कारगर है तो वहीं इसके गलत इस्तेमाल से कई बार समाज को बड़ा नुकसान भी उठाना पड़ता है. ताजा मामला काशीपुर से सामने आया है, जहां एक विशेष समुदाय के युवक ने सोशल मीडिया के माध्यम से दूसरे समुदाय के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की. जिसके बाद से ही इलाके के हिंदूवादी संगठनों में उबाल है. संगठन के लोगों ने आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए रविवार को कोतवाली पहुंचकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा.
आरोपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर कोतवाली पहुंचे बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि आरोपी युवक ने धार्मिक भावनाओं को भड़काने की मंशा से यह टिप्पणी की है. उन्होंने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की.
दरअसल, मोहल्ला काजीबाग के रहने वाले प्रशांत पंडित शर्मा ने रविवार को कोतवाली में तहरीर देते हुए कहा कि 25 मई को एक व्यक्ति ने अपने फेसबुक एकाउंट पर बजरंग दल व हिंदू समाज के प्रति अभद्र टिप्पणी की है. जिसकी वजह से हिंदू समाज की धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं. प्रशांत ने आरोपी के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई की मांग की.