काशीपुर: राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत सोमवार को काशीपुर पहुंचे. हरीश रावत ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. हरीश रावत ने एनआरसी और सीएए के मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथों लेते हुए गंभीर आरोप लगाये.
दरअसल, हरीश रावत पूर्व सांसद स्व. सत्येंद्र चन्द्र गुड़िया के भाई अनिल गुड़िया के निधन के बाद उनके घर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने काशीपुर पहुंचे थे. जिसके बाद उन्होंने शाहीन बाग को लेकर भाजपा सरकार पर हमला बोला. हरीश रावत ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा वोटरों का ध्रुवीकरण करवाना चाहती थी, इसलिए यह प्रपंच रचा गया था.
पढ़ें- गदरपुर में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास, स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगा प्रतिभा निखारने का मौका
उन्होंने कहा कि सीएए और एनआरसी के विरोध में बहुत से लोग सड़कों पर आ गए हैं. नीतीश कुमार भी विरोध कर रहे हैं. ऐसे में भाजपा के लोगों को नीतीश कुमार को भी उसी तराजू से तोलना चाहिए जिससे वो औरों को तोल रहे हैं.
पढ़ें- हरिद्वार महाकुंभ 2020 की तैयारियों को लेकर संतों में नाराजगी, बजट को बताया नाकाफी
हरीश रावत ने कहा जाफराबाद में जानबूझकर के लोगों को उकसाया जा रहा है. धरने को सांप्रदायिकता का रूप देने की कोशिश की जा रही है. हरदा ने कहा देश भाजपा के इस नाटक को समझ गया है.