ETV Bharat / city

ATM से 16 लाख रुपए हड़पने का मामला, पांच आरोपी गिरफ्तार - पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों के पास से 10 लाख रुपए भी बरामद किये हैं. वहीं उनकी एक कार को भी सीज किया है. आरोपियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है.

Kashipur news
काशीपुर न्यूज
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 4:24 PM IST

काशीपुर: पुलिस ने एक्सिस बैंक के एटीएम में डालने के लिए दी गई 16 लाख की नकदी हड़पने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस को 10 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं. साथ ही एक कार को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है.

काशीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने शनिवार को मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बीती 22 फरवरी को सीएमएस कंपनी हल्द्वानी के शाखा प्रबंधक विजय सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें कहा गया था कि 29 जनवरी को उनकी कंपनी में कार्य करने वाले दो कस्टोडियन द्वारा मुरादाबाद रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसे डालने के बाद 16 लाख रुपए का गबन किया गया है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

पढ़ें- हल्द्वानी में कपड़े के शोरूम में लगी आग, लाखों पर सामान जलकर राख

आरोपियों की तलाश और मामले की जांच के लिए काशीपुर कोतवाल संजय पाठक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. बीती शाम पुलिस टीम ने मुरादाबाद रोड पर एक कार से मोहल्ला थाना साबिक निवासी देवेश यादव, हजीरा ग्वालियर निवासी अभिमन्यु, पश्चिमी दिल्ली निवासी ओमपाल, खरखोदा मेरठ निवासी रवि कुमार और हजीरा ग्वालियर निवासी उमेश उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से 10 लाख की नकदी बरामद की.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कस्टोडियन मोहल्ला थाना साबिक निवासी देवेश यादव एटीएम में रुपए जमा करने जाता था. वो अपने दूसरे साथी को किसी अन्य कार्य में व्यस्त रखकर एटीएम को हाफ लॉक करके छोड़ देता था. जैसे ही कस्टोडियन टीम एटीएम से वापस चली जाती थी, तो देवेश अपने साथियों को एटीएम में बुलाता था. जबकि दो लोग एटीएम के बाहर निगरानी करते थे और 3 लोग एटीएम के अंदर जाकर लॉक खोल कर नकदी निकाल लेते थे. पकड़े गए आरोपी पश्चिमी दिल्ली निवासी ओमपाल का काम एटीएम को हैक करना और निकाली गई धनराशि को कार्ड से घटाकर तुरंत ही करंट बैलेंस कर हार्ड डिस्क खराब कर देना होता था.

काशीपुर: पुलिस ने एक्सिस बैंक के एटीएम में डालने के लिए दी गई 16 लाख की नकदी हड़पने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया. आरोपियों के पास से पुलिस को 10 लाख रुपए भी बरामद हुए हैं. साथ ही एक कार को भी पुलिस ने कब्जे में लिया है.

काशीपुर के अपर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने शनिवार को मामले का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बीती 22 फरवरी को सीएमएस कंपनी हल्द्वानी के शाखा प्रबंधक विजय सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें कहा गया था कि 29 जनवरी को उनकी कंपनी में कार्य करने वाले दो कस्टोडियन द्वारा मुरादाबाद रोड स्थित एक्सिस बैंक के एटीएम में पैसे डालने के बाद 16 लाख रुपए का गबन किया गया है. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.

पढ़ें- हल्द्वानी में कपड़े के शोरूम में लगी आग, लाखों पर सामान जलकर राख

आरोपियों की तलाश और मामले की जांच के लिए काशीपुर कोतवाल संजय पाठक के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था. बीती शाम पुलिस टीम ने मुरादाबाद रोड पर एक कार से मोहल्ला थाना साबिक निवासी देवेश यादव, हजीरा ग्वालियर निवासी अभिमन्यु, पश्चिमी दिल्ली निवासी ओमपाल, खरखोदा मेरठ निवासी रवि कुमार और हजीरा ग्वालियर निवासी उमेश उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर लिया. इनके कब्जे से 10 लाख की नकदी बरामद की.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि कस्टोडियन मोहल्ला थाना साबिक निवासी देवेश यादव एटीएम में रुपए जमा करने जाता था. वो अपने दूसरे साथी को किसी अन्य कार्य में व्यस्त रखकर एटीएम को हाफ लॉक करके छोड़ देता था. जैसे ही कस्टोडियन टीम एटीएम से वापस चली जाती थी, तो देवेश अपने साथियों को एटीएम में बुलाता था. जबकि दो लोग एटीएम के बाहर निगरानी करते थे और 3 लोग एटीएम के अंदर जाकर लॉक खोल कर नकदी निकाल लेते थे. पकड़े गए आरोपी पश्चिमी दिल्ली निवासी ओमपाल का काम एटीएम को हैक करना और निकाली गई धनराशि को कार्ड से घटाकर तुरंत ही करंट बैलेंस कर हार्ड डिस्क खराब कर देना होता था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.