कोटद्वार: तहसील कोटद्वार के त्रिलोकपुर वार्ड नंबर-35 में बीते देर रात हाथियों के झुंड ने किसानों की फसलों को रौंद दिया. जिससे खेतों में लगी धान व सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है.
किसान आलम ने बताया कि उन्होंने 10 बीघा खेत में धान और सोयाबीन की फसल उगाई थी, जिसे देर रात आए हाथियों के झुंड ने रौंद डाला. आलम ने बताया कि सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम नुकसान का आकलन करके चली गई. मदन सिंह नेगी ने बताया कि हाथियों ने उनके भी दो बीघा खेत में खड़ी धान की फसल नष्ट कर दिया है.
पढ़ें-खटीमा: नेपाली नागरिकों ने विवादित नो मैंसलैंड पर की तारबाड़ की कोशिश, SSB ने रोका
हाथियों द्वारा किये गए नुकसान को लेकर किसानों में वन विभाग के खिलाफ रोष है. उन्होंने बताया कि सूचना पर वन विभाग की टीम पहुंची और कार्रवाई के नाम पर कहा कि रेंज ऑफिस में जाकर शिकायत करें. ऐसे में किसानों ने वन विभाग से हाथियों से फसल की सुरक्षा की गुहार लगाई है.