काशीपुर: जिला विकास प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए काशीपुर और जसपुर तहसील क्षेत्र में कई अवैध कॉलोनियों में रजिस्ट्री पर रोक लगा दी है. जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि अभी और भी कालोनियों की जांच की जा रही है. फिलहाल नदी किनारे अवैध रूप से बगैर स्वीकृत नक्शे के प्लाटिंग कर प्लॉट बेचे जाने की सूचना पर यह कार्रवाई की गई है.
दरअसल, जिला विकास प्राधिकरण के सचिव पंकज उपाध्याय और जसपुर उपजिलाधिकारी सुंदर सिंह तोमर ने जसपुर और काशीपुर क्षेत्र में हो रही प्लाटिंग का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अधिकारी यह देखकर हैरान रह गए कि ढेला नदी के किनारे अवैध रूप से प्लाटिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें: कोरोना तय करेगा महाकुंभ-2021 का स्वरूप, जानिए क्यों?
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि अवैध रूप से प्लाटिंग करने वाले लोगों को नोटिस जारी किये गये हैं. साथ ही उन्होंने लोगों से भी इन क्षेत्रों में प्लॉट न खरीदने की चेतावनी दी है. इसके अलावा जिन स्थानों पर अवैध रुप से प्लाटिंग के लिए नोटिस जारी किए गए हैं.
यह भी पढ़ें-नंधौर वाइल्ड लाइफ सेंचुरी को तीसरा टाइगर रिजर्व बनाने की सिफारिश, सैलानियों की बढ़ेगी आमद
प्राधिकरण उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्राधिकरण जिले भर में की जा रही अवैध प्लाटिंग पर कार्रवाई जारी रहेगी. उन्होंने बताया कि जिन स्थानों पर अवैध रूप से कॉलोनी काटी जा रही है उन्हें ध्वस्त किया जायेगा.