काशीपुर: देश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. इसका असर अब शिक्षा व्यवस्था पर भी पड़ने लगा है. कोरोना वायरस के कारण सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए काशीपुर में कक्षा 1 से लेकर 8 तक के छात्रों का रिजल्ट व्हाट्सएप, मेल और मैसेज के जरिए अभिभावकों तक पहुंचाया जाएगा.
प्रदेश में कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन को देखते हुए सभी शिक्षण संस्थानों और उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षाएं बीच में ही रद्द कर दी गई हैं. जिसके बाद प्रदेश में कक्षा 1 से लेकर 8 तक की गृह परीक्षाओं के परिणाम बच्चों की पिछली परफॉर्मेंस के आधार पर तैयार करने के आदेश किए जा चुके हैं. जिसकी अब पूरी तैयारी कर ली गई है.
लॉकडाउन में दीपक रावत ने बढ़ाए मदद के हाथ, असहाय को दिए भोजन और पैसे
काशीपुर के गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्या सुरुचि सक्सेना ने बताया कि आगामी 31 मार्च को बच्चों के परीक्षा परिणाम स्कूलों के बंद होने के चलते उनके अभिभावकों के व्हाट्सएप, ईमेल आईडी पर भेज दिये जाएंगे. जिन अभिभावकों के पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है उनके मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज के जरिए उनके बच्चों के परीक्षा परिणाम भेजे जाएंगे. प्रधानाचार्या सुरुचि सक्सेना ने बताया कि अगले शिक्षा सत्र की पढ़ाई से संबंधित मेटेरियल के बारे में भी अभिभावकों को मोबाइल पर ही जानकारी दे दी जाएगी.