ETV Bharat / city

न्याय के लिए भटकती रही महिला, कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज - Kashipur Latest News

महिला ने राज नाम के युवक पर गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया कि इस मामले में वह रिपोर्ट लिखवाने कोतवाली गई थी, मगर किसी ने उसकी नहीं सुनी.

case-filed-against-accused-on-court-order-in-kashipur
कोर्ट के आदेश के बाद मुकदमा दर्ज
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 8:19 PM IST

काशीपुर: तलाकशुदा महिला ने एक युवक पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और जबरदस्ती गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. साथ ही महिला ने आरोपी युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की बात लिखते हुए न्यालालय में प्रार्थना पत्र दिया था. जिस पर न्यायालय ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं.

दरअसल, काशीपुर की रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई थी. प्रार्थना पत्र देते हुए महिला ने बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती सिकन्दरा (यूपी) के रहने वाले राज से हुई. दोस्ती के कुछ दिन बाद राज काशीपुर आकर उसके साथ रहने लगा. इस दौरान पुलिस सत्यापन में उसने राज को अपना पति बताया.

पढ़ें- स्वास्थ्य के लिहाज से सुरक्षित हुआ केदारनाथ धाम, बनाए जाएंगे वार्मरूम

महिला ने बताया कि राज ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. इतना ही नहीं उसने उसकी अश्लील वीडियो क्लीपिंग भी बनाई. इस दौरान राज ने अपने ऊपर कर्ज बताकर उससे करीब एक लाख के जेवरात भी हड़पे. बाद में राज उसकी अश्लील क्लीपिंग यूट्यूब व सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करते हुए रकम वसूलने लगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल व डीजल के दाम

प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया कि इस मामले में वह रिपोर्ट लिखवाने कोतवाली गई थी, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. जिसके बाद उसने रजिस्टर्ड डाक से इसकी शिकायत काशीपुर थानाध्यक्ष व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर से की. मगर फिर भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद न्यायालय ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए काशीपुर कोतवाली को आरोपी राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

काशीपुर: तलाकशुदा महिला ने एक युवक पर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने और जबरदस्ती गर्भपात कराने का आरोप लगाया है. साथ ही महिला ने आरोपी युवक पर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने की बात लिखते हुए न्यालालय में प्रार्थना पत्र दिया था. जिस पर न्यायालय ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिये हैं.

दरअसल, काशीपुर की रहने वाली एक तलाकशुदा महिला ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से न्यायालय में न्याय की गुहार लगाई थी. प्रार्थना पत्र देते हुए महिला ने बताया कि फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती सिकन्दरा (यूपी) के रहने वाले राज से हुई. दोस्ती के कुछ दिन बाद राज काशीपुर आकर उसके साथ रहने लगा. इस दौरान पुलिस सत्यापन में उसने राज को अपना पति बताया.

पढ़ें- स्वास्थ्य के लिहाज से सुरक्षित हुआ केदारनाथ धाम, बनाए जाएंगे वार्मरूम

महिला ने बताया कि राज ने शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाये. इतना ही नहीं उसने उसकी अश्लील वीडियो क्लीपिंग भी बनाई. इस दौरान राज ने अपने ऊपर कर्ज बताकर उससे करीब एक लाख के जेवरात भी हड़पे. बाद में राज उसकी अश्लील क्लीपिंग यूट्यूब व सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देते हुए उसे ब्लैकमेल करते हुए रकम वसूलने लगा.

पढ़ें- उत्तराखंड में आज ये हैं पेट्रोल व डीजल के दाम

प्रार्थना पत्र में महिला ने बताया कि इस मामले में वह रिपोर्ट लिखवाने कोतवाली गई थी, लेकिन किसी ने उसकी नहीं सुनी. जिसके बाद उसने रजिस्टर्ड डाक से इसकी शिकायत काशीपुर थानाध्यक्ष व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर से की. मगर फिर भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसके बाद न्यायालय ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए काशीपुर कोतवाली को आरोपी राज के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.