काशीपुर: बीते दिनों कोरोना से हुई वृद्धा की मौत के बाद गढ़वाल सभा क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. जिसके चलते निवासियों को रोजमर्रा के कामों के लिए कैश की दिक्कत झेलनी पड़ रही थी. जिसे देखते हुए क्षेत्र में मोबाइल एटीएम वैन को पहुंचाया गया है, जिससे की लोगों को कैश की परेशानी न हो.
पढ़ें- कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और उनकी पत्नी अमृता रावत एम्स ऋषिकेश से डिस्चार्ज
गौरतलब है कि गढ़वाल सभा निवासी वृद्धा पति के साथ दो जून को दिल्ली से लौटी थी. दिल्ली से आने के बाद दंपत्ति को होम क्वारंटाइन किया गया था. वहीं, बीती 8 जून को वृद्धा को बुखार आया था. जिसके बाद उसे 9 जून को तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान वृद्धा ने दम तोड़ दिया था. इसके साथ ही बीती 12 जून की सुबह कोरोना पॉजिटिव मानते हुए शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं, उसी दिन देर शाम कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर प्रशासन ने गढ़वाल सभा के कुछ हिस्से को 26 जून तक कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया.
प्रशासन ने लोगों की जरूरतों के लिए डेलीनीड के साथ फल-सब्जी की सुबह सात से दस बजे तक दुकान खोलने की अनुमति दी गई. इसी क्रम में कंटेनमेंट जोन के लोगों को रुपये की दिक्कत नहीं हो इसके लिए प्रशासन द्वारा मोबाइल एटीएम वैन की व्यवस्था की गई. उधम सिंह नगर डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक लि. के रुद्रपुर स्थित प्रधान कार्यालय से वैन गढ़वाल सभा पहुंची थी. जिसके बाद लोगों ने अपने जरुरत के हिसाब से एटीएम वैन से ट्रांजेक्शन की.