ETV Bharat / city

राज्यपाल बनने के बाद भगत सिंह कोश्यारी बोले- बनाए रखूंगा प्रदेश का सम्मान

author img

By

Published : Sep 1, 2019, 7:34 PM IST

महराष्ट्र के वर्तमान राज्यपाल सी. विद्यासागर राव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी को राज्यपाल नियुक्त किए गया. इसके बाद उनके पहली बार वह काशीपुर और हरिद्वार पहुंचने पर भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका भव्य स्वागत किया.

राज्यपाल बनने के उपरांत कोश्यारी पहुंचे काशीपुर.

काशीपुर/ हरिद्वार: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी के महाराष्ट्र का राज्यपाल घोषित किया जा चुका है. राज्यपाल बनाए जाने पर काशीपुर के आस-पास के क्षेत्र में खुशी की लहर है. इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने के उपरांत देहरादून जाते समय भगत सिंह कोश्यारी काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित नवीन कृषि अनाज मंडी के अतिथि गृह में कुछ देर के लिए रुके. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया.

राज्यपाल बनने के उपरांत कोश्यारी पहुंचे काशीपुर.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने अगरबत्ती के आयात पर लगाया प्रतिबंध, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

वहीं काशीपुर जाने के बाद वह हरिद्वार भी गए. उनके पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. महाराष्ट्र का राज्यपाल मनोनीत किए जाने पर भगत सिंह कोश्यारी ने केंदीय नेतृत्व, पीएम और अमित शाह का आभार जताया. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि राज्यपाल बनने का सौभाग्य उनका नहीं बल्कि पार्टी के उन कार्यकर्ताओं का है जिन्होंने पार्टी को उत्तराखंड में खड़ा करने में और विधानसभा चुनाव में 57 सीटें लाने में सहयोग दिया है.

यह भी पढ़ें: विदाई समारोह में फूट-फूट कर रोये बच्चे, खुद प्रिंसिपल भी नहीं रोक सके आंसू

भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि संगठन ने उन्हें महाराष्ट्र जैसे महत्वपूर्व राज्य का राज्यपाल बनाकर उत्तराखंड का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वह उत्तराखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र और देश के सम्मान को बनाए रखें.

काशीपुर/ हरिद्वार: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी के महाराष्ट्र का राज्यपाल घोषित किया जा चुका है. राज्यपाल बनाए जाने पर काशीपुर के आस-पास के क्षेत्र में खुशी की लहर है. इस दौरान महाराष्ट्र के राज्यपाल बनने के उपरांत देहरादून जाते समय भगत सिंह कोश्यारी काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित नवीन कृषि अनाज मंडी के अतिथि गृह में कुछ देर के लिए रुके. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया.

राज्यपाल बनने के उपरांत कोश्यारी पहुंचे काशीपुर.

यह भी पढ़ें: केंद्र सरकार ने अगरबत्ती के आयात पर लगाया प्रतिबंध, बढ़ेंगे रोजगार के अवसर

वहीं काशीपुर जाने के बाद वह हरिद्वार भी गए. उनके पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. महाराष्ट्र का राज्यपाल मनोनीत किए जाने पर भगत सिंह कोश्यारी ने केंदीय नेतृत्व, पीएम और अमित शाह का आभार जताया. इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि राज्यपाल बनने का सौभाग्य उनका नहीं बल्कि पार्टी के उन कार्यकर्ताओं का है जिन्होंने पार्टी को उत्तराखंड में खड़ा करने में और विधानसभा चुनाव में 57 सीटें लाने में सहयोग दिया है.

यह भी पढ़ें: विदाई समारोह में फूट-फूट कर रोये बच्चे, खुद प्रिंसिपल भी नहीं रोक सके आंसू

भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि संगठन ने उन्हें महाराष्ट्र जैसे महत्वपूर्व राज्य का राज्यपाल बनाकर उत्तराखंड का सम्मान किया है. उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि वह उत्तराखंड के साथ-साथ महाराष्ट्र और देश के सम्मान को बनाए रखें.

Intro:Summary- भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी महाराष्ट्र के राज्यपाल नियुक्त किए जाने के बाद पहली बार काशीपुर पहुंचे। काशीपुर में होशियारी के मुरादाबाद रोड स्थित मंडी गेस्ट हाउस में पहुंचने पर मुट्ठी भर पहुंचे भाजपा कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

एंकर- प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता भगत सिंह कोश्यारी के महाराष्ट्र राज्यपाल बनाए जाने पर काशीपुर का आसपास के क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। इस दौरान महाराष्ट्र राज्यपाल बनने के उपरांत देहरादून जाते समय भगत सिंह कोश्यारी काशीपुर में मुरादाबाद रोड स्थित नवीन कृषि अनाज मंडी के अतिथि गृह में कुछ देर के लिए रुके। इस दौरान भाजपा के मुट्ठी भर कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों ने उनका फूल माला डालकर स्वागत किया।

Body:वीओ- इस दौरान भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि राज्यपाल बनने का सौभाग्य मेरा नहीं बल्कि पार्टी के उन कार्यकर्ताओं का है जिन्होंने पार्टी को उत्तराखंड में खड़ा करने में और विधानसभा चुनाव में 57 सीटें लाने में सहयोग दिया है। मुझे जो महाराष्ट्र के राज्यपाल की जिम्मेदारी मिली है वह उत्तराखंड की जनता का सम्मान है। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं उत्तराखंड के साथ साथ महाराष्ट्र और देश के सम्मान को बनाए रखूं। मुझसे जो भी यथा संभव हो सकेगा अच्छे से अच्छा करूंगा।
वीओ- वर्तमान मौजूदा राज्यपाल सी . विद्यासागर राव का कार्यकाल समाप्त होने के बाद शनिवार को नियुक्त किया गया। भगत सिंह कोश्यारी उत्तराखंड के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। नैनीताल से सासंद रहे कोश्यारी ने इस बार लोकसभा चुनाव नहीं लड़ा था। भगत सिंह कोश्यारी का जन्म 17 जून 1942 को हुआ था। उत्तराखंड में भाजपा के सदस्य से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तक भारतीय जनता पार्टी में उनका प्रवास रहा है। उत्तराखंड में भाजपा के पहले प्रदेश अध्यक्ष रह चुके भगत सिंह 2001 से 2002 तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री भी रहे है। उसके बाद 2002 से 2007 तक उत्तराखंड विधानसभा के विरोधी पक्ष नेता भी रहे है। 2008 से 2014 तक राज्यससभा के सदस्य के तौर पर उत्तरखंड से चुने गए थे। भगत सिंह कोश्यारी आरएसएस से काफी नजदीकी रखते है। 1977 के आपातकाल के दौरान जेल भी जाना पड़ा था। अब उन्हें राष्ट्रपति द्वारा महाराष्ट्र के राज्यपाल के तौर पर नियुक्त किया गया है।
बाइट- भगत सिंह कोश्यारी, राज्यपाल महाराष्ट्रConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.